Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG ZS EV prices hiked: MG ने दिया अपने ग्राहको को बड़ा झटका ! बदलाव के साथ बढ़ाई वेरिएंट्स की कीमत

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 11:06 AM (IST)

    MG ZS EV prices hiked लोअर वेरिएंट में 360-डिग्री कैमराऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल रियर एसी वेंट्स हिल-डिसेंट कंट्रोल और कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को एक इंटिरियर थीम भी मिलती है।इसके टॉप -स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीटवायरलेस चार्जर भी मिलता है।

    Hero Image
    MG ZS EV prices hiked: MG ने दिया अपने ग्राहको को बड़ा झटका !

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। MG ZS EV prices hiked: भारतीय बाजार में मार्च 2022 में , MG Motor India ने अपडेट MG ZS EV के एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट को 21. 99 लाख रुपये और 22.58 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। जबकि इसके टॉप स्पेक की डिलीवरी कीमत की घोषणा के तुरंत बाद शुरू हो गई थी, आपको बता दें बेस एक्साइट वेरिएंट को जुलाई 2022 में पेश किया जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महीने से वेरिएंट की डिलीवरी होगी शुरु

    हालांकि इसको स्थगित कर दिया गया और वाहन निर्माता कंपनी इस महीने इस वेरिएंट की डिलीवरी शुरु कर देगा। MG ने भी कीमत में बढ़ोतरी की है और एक्साइट वेरिएंट अब 59,000 रुपये महंगा हो गया है। जबकि एक्सक्लूसिव वेरिएंट 61,800 रुपये महंगा हो गया है। 

    ये भी पढ़ें- 

    Volvo XC40: बेहतरीन मौका जल्दी करें ! इस त्यौहार अपने घर लाएं ये शानदार गाड़ी, डिस्काउंट जान हो जाएंगे हैरान

    Jawa 42 Bobber Launch: भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत जान आप भी हो जाएंगे हैरान !

    न्यू एक्सक्लूसिव आइकॉनिक आइवरी वेरिएंट

    इससे पहले, टॉप स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट इंटीरियर के लिए सिंगल ब्लैक थीम में आता था। हालांकि, ग्राहक अब 10,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर एक नई ड्यूल-टोन 'आइकॉनिक आइवरी' थीम भी चुन सकते है। यहां पर सभी एक्सक्लूसिव वेरिएंट की संशोधित कीमत दी गई है। 

    MG ZS EV कीमत

    भारतीय बाजार में एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव डार्क ग्रे की कीमत - 26,49,800 रुपये है। एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव डुअल टोन आइकॉनिक आइवरी की कीमत - 26,59,800 रुपये है।

    एक्साइट और  एक्सक्लूसिव

    एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत में 3.92 लाक रुपये का अंतर है। इसके टॉप -स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर, ऑटो-फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम हैं। इसके साथ ही, कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट, लेदर अपहोल्स्ट्री, डुअल-टोन इंटीरियर थीम और रियर-ड्राइव असिस्ट भी इसमें मिलता है।

    comedy show banner