Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tata के सभी ट्रकों में मिलेगा फैक्ट्री-फिटेड AC, ड्राइवरों को मिलेगा जबरदस्त आराम

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 04:01 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों में फैक्ट्री-फिटेड एयर कंडीशनिंग सिस्टम लॉन्च किया है जिससे ड्राइवरों को केबिन में अलग से एसी लगवाने की ज़रूरत नहीं होगी। यह सुविधा एसएफसी एलपीटी अल्ट्रा सिग्ना और Prima मॉडल में मिलेगी। नए एसी सिस्टम में इको और हैवी मोड हैं जो फ्यूल की बचत करते हैं। इसके अतिरिक्त ट्रकों में 320hp तक का पावर आउटपुट मिलेगा।

    Hero Image
    Tata Motors ने पेश की AC कैब वाले ट्रक

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपने ट्रकों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। कंपनी ने अपने सभी ट्रकों में फैक्ट्री-फिटेड एयर कंडीशनिंग सिस्टम को लॉन्च किया है। इसके लॉन्च होने के बाद अब ट्रक ड्राइवरों को केबिन में अलग से AC सिस्टम को नहीं लगवाना पड़ेगा। अब टाटा मोटर्स की SFC, LPT, Ultra, Signa और Prima केबिन के साथ-साथ काउल वर्जन भी शामिल हैं। इससे न केवल ट्रक ड्राइवरों को आराम मिलेगा, बल्कि लंबे सफर और कठिन कामकाजी हालात में बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा के ट्रकों में मिलेगा AC सिस्टम

    Tata Motors के नए AC सिस्टम में Eco और Heavy मोड दिया गया है, जिससे ड्राइवर अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार कूलिंग का चुनाव कर सकते हैं। यह सिस्टम बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी के साथ आता है, जिससे फ्यूल की भी बचत होती है।

    ट्रकों में मिलेंगे नए फीचर्स

    टाटा मोटर्स के नए रेंज के ट्रकों में अब 320hp तक का पावर आउटपुट मिलेगा, जिसकी वजह से यह हैवी ड्यूटी कामों के लिए और भी कैपेबल हो जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ट्रकों में कुछ स्मार्ट फीचर्स को भी शामिल किया है, जो इंजन आइडल ऑटो-शट ऑफ सिस्टम, रियल-टाइम वॉयस मैसेजिंग अलर्ट्स, ड्यूटी साइकल आधारित फ्यूल एफिशिएंसी तकनीक है। यह सभी फीचर्स मिलकर न केवल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएंगे, बल्कि फ्लीट मालिकों के लिए लागत में भी कमी लाने का काम करेंगे।

    कंपनी ने क्या कहा?

    इस मौके पर टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के ट्रक बिजनेस, वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड राजेश कौल ने कहा कि एसी केबिन और काउल्स की शुरुआत ड्राइवरों के लिए एक आरामदायक काम करने का माहौल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे उनकी काम करने की क्षमता भी बढ़ेगी। ये बदलाव सिर्फ सरकारी नियमों को पूरा करने के लिए नहीं हैं, बल्कि हमने ग्राहकों से मिली राय और स्मार्ट इंजीनियरिंग की मदद से ऐसे कई सुधार किए हैं जो लंबे समय तक फायदा देंगे। इनसे ट्रकों की चलाने की कुल लागत कम होगी और मालिकों को ज्यादा मुनाफा मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Kyoro इलेक्ट्रिक ऑटो हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 200km की ड्राइविंग रेंज