Kyoro इलेक्ट्रिक ऑटो हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 200km की ड्राइविंग रेंज
टेरा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Kyoro नामक इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च किया है। जापानी तकनीक और भारतीय परिस्थितियों के अनुसार निर्मित यह ऑटो सिंगल चार्ज में 200 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसमें एंटी-रस्ट कोटिंग और मेटल फ्रंट फेशिया सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। 11.7 kWh की बैटरी 3 घंटे 15 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Terra Motors ने अपना इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया है। इसका नाम Kyoro है। इसे कंपनी ने जापानी तकनीक और भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया। यह इलेक्ट्रिक ऑटो न केवल बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा, बल्कि सिंगल चार्ज में लंबी ड्राइविंग रेंज भी देती है। इसमें न केवल एंटी-रस्ट कोटिंग दी गई है, जो न केवल इसे हर मौसम में जंग लगने से बचाएगी, वही इसमें दिया गया मेटल फ्रंट फेशिया ड्राइवर और पैसेंजर को भरपूर सेफ्टी भी देगा। आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक ऑटो Kyoro को किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है और यह सिंगल चार्ज में कितना ड्राइविंग रेंज देगी।
कंफर्ट और सस्पेंशन
इसमें हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फ्रंट और रियर दोनों तरफ दिया गया है, जो कि सवारी को आरामदायक और स्मूथ बनाता है। सीटिंग को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह एर्गोनॉमिक्स फिट हो और लंबे समय तक सवारी को कंफर्टेबल बनाए रखे।
पावर और परफॉर्मेंस
Kyoro में 6.5 kW की रेटेड पावर और 8.0 kW की पीक पावर वाला PMSM मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह 55+ km/h की स्पीड से इसे सड़कों पर दौड़ाया जा सकता है। इसमें IP67 रेटेड मोटर लगी है, जो इसे बारिश और धूल से भी सुरक्षित रखता है।
बैटरी और चार्जिंग
इलेक्ट्रिक ऑटो Kyoro में LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी टाइप दिया गया है, जो 11.7 kWh कैपेसिटी के साथ आता है। यह सिर्फ 3 घंटे 15 मिनट में 0 से 80 फीसद तक चार्ज हो जाती है। वहीं, यह एक बार चार्ज होने के बाद 200 किमी तक (ARAI प्रमाणित) का ड्राइविंग रेंज मिलती है। इसकी बैटरी में इंटेलिजेंट सेफ्टी अलार्म सिस्टम दिया गया है, जो 55°C से ऊपर तापमान होने पर अलर्ट करता है। Kyoro में हाइड्रोलिक सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग भी दी गई है, जिससे हर ब्रेक पर बैटरी चार्ज होती है और एनर्जी की बचत होती है। यह पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में काफी किफायती विकल्प साबित होता है।
Kyoro के फीचर्स
इसमें बेहतर ग्रेडेबिलिटी के लिए 2-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। आसान और स्पष्ट जानकारी के लिए डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। इसमें LED लाइटिंग दी गई है, जो रेंज और एनर्जी एफिशिएंसी के साथ आती है।
कीमत
इलेक्ट्रिक ऑटो Kyoro को भारतीय बाजार में 3.66 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें- लॉन्च हुई Volkswagen Golf GTI, जानें कितनी है कीमत, कैसे हैं फीचर्स और कितना दमदार मिलेगा इंजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।