Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors सितंबर 2023 तक पेश कर सकती है 4 नई इलेक्ट्रिक कारें, Punch EV से लेकर Harrier EV लिस्ट में शामिल

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 05:00 PM (IST)

    Tata Motors Upcoming EVs कंपनी सितंबर 2023 से चार नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमें Nexon EV Facelift Punch EV और Harrier EV जैसे नए कार मॉडल शामिल हैं। वहीं टाटा मोटर्स की लग्जरी वाहन सहायक कंपनी JLR इस साल अक्टूबर तक Range Rover और Range Rover Sport ईवी के लिए बुकिंग शुरू करने की योजना बना रही है।

    Hero Image
    Tata Motors इस साल सितंबर की शुरुआत में नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Tata Motors सितंबर 2023 से चार नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें Nexon EV Facelift, Punch EV और Harrier EV जैसे नए कार मॉडल शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कंपनी ऑल न्यू Curvv EV भी पेश कर सकती है। कंपनी अपने Gen2 लाइनअप पर ध्यान केंद्रित कर रही है और Avinya कॉन्सेप्ट सहित Gen3 उत्पादों पर काम कर रही है। क्या है पूरी खबर, आइए जान लेते हैं।

    4 नई Electric Cars होंगी पेश 

    Tata Motors ने मंगलवार को एक शेयरधारक की बैठक में पुष्टि की है कि वह इस साल सितंबर की शुरुआत में नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। इसके बाद पंच और हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किए जाएंगे। इसके अलावा Curvv EV को भी पेश किए जाने की तैयारी है, जिसका ICE कॉन्सेप्ट इस साल की शुरुआत में हुए 2023 Auto Expo में पेश किया गया था।

    हाल ही में ऑटोमेकर ने टियागो ईवी लॉन्च की है, जो उनके पोर्टफोलियो में तीसरी और सबसे अफोर्डेबल Electric Car है। इसके अलावा कंपनी दो अन्य ईवी Tigor EV और Nexon EV बेचती है।

    Tata Motors का फ्यूचर प्लान

    टाटा लंबे समय से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ईवी बाजार में है और अब कंपनी अपने जेन2 लाइनअप पर ध्यान केंद्रित करके अपने ईवी कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है। इसमें हैरियर भी शामिल है, जो एक बड़े बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी। वहीं, टाटा मोटर्स अपने अविन्या कॉन्सेप्ट जैसे Gen3 उत्पादों पर भी काम कर रही है, जिसे संस्कृत शब्द से लिया गया है और इसका अर्थ है 'नवाचार'।

    इसके अलावा, टाटा मोटर्स की लग्जरी वाहन सहायक कंपनी JLR इस साल अक्टूबर तक Range Rover और Range Rover Sport ईवी के लिए बुकिंग शुरू करने की योजना बना रही है। जेएलआर का लक्ष्य 2030 तक अपनी 65 प्रतिशत वाहन रेंज को इलेक्ट्रिक करना है।