Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JLR का भारत में बढ़ रहा कारोबर, कंपनी ने अब तक के सबसे बड़े सेल्स आंकड़े को किया पार

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 06:58 PM (IST)

    JLR India ने आज घोषणा करते हुए बताया कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की बिक्री में साल-दर-साल (YoY) 102 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में Q1 FY24 में 1048 यूनिट्स बेची। JLR ने क्रमशः 2.38 करोड़ रुपये और 1.64 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर नई Range Rover और Range Rover Sport पेश की हैं।

    Hero Image
    JLR India reports highest ever first quarter sales

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। JLR India ने आज घोषणा करते हुए बताया कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की बिक्री में साल-दर-साल (YoY) 102 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में Q1 FY24 में 1,048 यूनिट्स बेची हैं। जगुआर लैंड रोवर ने कहा कि Range Rover, Range Rover Sport और Defender की बिक्री में 209 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि सभी तीन मॉडलों ने मौजूदा ऑर्डर बुक में 78 प्रतिशत का योगदान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JLR India का बढ़ा कारोबार

    JLR ने वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में क्रमशः 2.38 करोड़ रुपये और 1.64 करोड़ रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर नई Range Rover और Range Rover Sport पेश की है। रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर का ऑर्डर-बुक डिमांड पिछले वर्ष की इसी अवधि के विपरीत Q1 FY24 में 88 प्रतिशत के योगदान के साथ मजबूत बना हुआ है।

    कंपनी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, डिफेंडर की वर्तमान ऑर्डर बुक छह महीने से अधिक की बिक्री को कवर करती है और इसमें लगातार महीने-दर-महीने (MoM) वृद्धि देखी जा रही है। इसके अतिरिक्त, देश भर में JLR प्रमाणित पूर्व-स्वामित्व वाले व्यवसाय में Q1 FY24 में 137 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    Range Rover Sport में क्या खास

    Range Rover Sport के इंजन स्पेक्स की बात करें तो ये 3.0-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड स्ट्रेट-सिक्स और 3.0-लीटर डीजल माइल्ड-हाइब्रिड स्ट्रेट-सिक्स इंजन विकल्पों से लैस है। इसका P400 पेट्रोल वेरिएंट 400 hp की अधिकतम शक्ति और 550 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि D350 डीजल ट्रिम 350 hp की अधिकतम शक्ति और 700 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों इंजन एयर सस्पेंशन और 4WD के साथ आठ-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

    कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में रेंज रोवर वेलार की बुकिंग शुरू की है। इस एसयूवी में मामूली बाहरी और आंतरिक बदलाव और नए फीचर्स मिलेंगे। हुड के तहत, इसे दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है। इसमें एक 2.0-लीटर पेट्रोल और एक 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल है।