Tata की इन गाड़ियों की बढ़ गई माइलेज, इंजन में किया गया ये खास बदलाव

टाटा पंच ने सबसे अधिक माइलेज वृद्धि की है। पंच का नया माइलेज 20.10 kmpl है जो टाटा की सभी पेट्रोल कारों में सबसे ज्यादा है। टाटा का दावा है कि पंच और अल्ट्रोज़ के पेट्रोल वेरिएंट के मामले में लो-एंड ड्राइवबिलिटी में भी सुधार किया गया है। (जागरण फोटो)