Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors, Ford और Renault की इन गाड़ियों पर मिल रहा भारी भरकम डिस्काउंट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2019 03:56 PM (IST)

    Tata Motors अपने 2019 और 2018 मॉडल्स में हैवी डिस्काउंट दे रही है। वहीं Ford भी अपने पॉपुलर मॉडल और Renault भी अपनी Duster और Kwid पर बेहतरीन ऑफर्स की पेशकश कर रही है

    Tata Motors, Ford और Renault की इन गाड़ियों पर मिल रहा भारी भरकम डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के चलते कार कंपनियां इन दिनों भारी भरकम डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं। Maruti Suzuki और Hyundai के डिस्काउंट्स के बाद अब हम इस रिपोर्ट में Tata Motors, Ford और Renault की गाड़ियों पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करने जा रहे हैं। कंपनी इन डिस्काउंट के चलते त्योहारी सीजन में बिक्री में बूस्ट को देख रही हैं। एक ओर टाटा मोटर्स जहां अपने 2019 और 2018 मॉडल्स में हैवी डिस्काउंट दे रही है। वहीं, Ford भी अपने पॉपुलर मॉडल और Renault भी अपनी Duster और Kwid पर बेहतरीन ऑफर्स की पेशकश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा मोटर्स की इन गाड़ियों पर मिल रहा डिस्काउंट

    टाटा मोटर्स अपने 2019 और 2018 दोनों ही मॉडल्स पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इसमें 2018 Tiago और Tigor पर क्रमश: 70,000 और 1.17 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 2019 Nexon डीजल और Hexa पर क्रमश: 87,500 और 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, सभी डीलर्स के पास 2018 का स्टॉक नहीं है, लेकिन जिनके पास बचा है वो इनपर डिस्काउंट दे रहे हैं। इसके अलावा 2019 कारों में Tiago पर 45,000 रुपये और Tigor पेट्रोल पर 67,000 रुपये, Nexon पेट्रोल पर 47,500 रुपये और Nexon डीजल पर 57,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 2019 Hexa पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    फोर्ड इन कारों पर दे रही डिस्काउंट

    Ford अपनी Aspire और Freestyle पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी Ecosport पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है (जिसमें 5,000 रुपये फ्रीस्टाइल और ईकोस्पोर्ट के लिए वुमेन डिस्काउंट शामिल है)।

    Renault अपनी इन गाड़ियों पर दे रही डिस्काउंट

    रेनो भी अपनी क्विड पर 40,000 रुपये और 4 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा डस्टर पर 10,000 रुपये लॉयल्टी बॉनस के साथ 20,000 रुपये एक्सचेंज बॉनस शामिल है, जिसमें पुरानी डस्टर देकर नई ले जा सकते हैं। इसके अलावा रेनो अपनी कैप्चर प्लैटाइन एडिशन पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है और पुरानी डस्टर पर भी 1 लाख रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं।

    नोट: ये सभी ऑफर्स कैश डिस्काउंट + एक्सचेंज बॉनस + कॉर्पोरेट स्कीम्स के साथ शामिल हैं। इसके अलावा ये सभी डिस्काउंट्स डीलरशिप से डीलरशिप और शहर से शहर या राज्य पर निर्भर हैं।

    ये भी पढ़ें:

    Renault Duster AMT Travelogue: दिल्ली से जिम कॉर्बेट तक कुछ यूं रहा सफर

    फेस्टिव सीजन के लिए Tata Nexon का Kraz एडिशन हुआ टीज, जानें क्या है खास