Auto Expo 2025 में Tata शोकेस करेगी ये Cars, लिस्ट में ICE-EV से लेकर Concept Car शामिल
Tata Cars Auto Expo 2025 ऑटो एक्सपो 2025 में Tata Motors अपनी ICE और इलेक्ट्रिक कार के साथ ही कॉन्सेप्ट कार को भी पेश कर सकती है। इसके साथ ही इनके पवेलियन में Altroz Racer Dark Edition Curve Dark Edition Curve EV Dark Edition भी देखने के लिए मिल सकता है। वहीं टियागो और टियागो ईवी भी देखने के लिए मिल सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच होने वाला है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने की तैयारी कर रही है। इनके इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कई नए वाहन, अन्य ग्रीन फ्यूल तकनीक और अपने ICE SUV के कुछ लिमिटेड वेरिएंट पेश करेगी। आइए जानते हैं कि Tata Motors Auto Expo 2025 में कौन-सी इलेक्ट्रिक कारें दिखाने वाले है।
Tata Harrier EV
- टाटा मोटर्स की हैरियर EV को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। यह टाटा की मुख्य इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ऑटो एक्सपो 2025 में पेश होने जा रही है, जो पिछले लुक से हटकर होने वाली है, जो प्रोडक्शन-स्पेक के करीब होगी।
- डिजाइन के मामले में, हैरियर EV अपने ICE वर्जन के समान ही रहने वाली है। इसमें क्लोज ग्रिल जैसे कुछ EV-स्पेशल एलिमेंट देखने के लिए मिलेंगे। इसमें नया एयरोडायनामिक व्हील डिजाइन देखने के लिए मिल सकते हैं।
- Harrier EV में 60 kWh से 80 kWh के बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकते हैं, जो फुल चार्ज के बाद 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकते हैं। इसमें रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन के साथ वैकल्पिक डुअल-मोटर AWD लेआउट भी मिल सकता है।
Tata Sierra EV
- Harrier EV की तरह ही सिएरा को भी पहले कई मौकों पर कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया जा चुका है। अब यह कॉन्सेप्ट रूप से आगे बढ़ चुकी है, जो प्रोडक्शन-स्पेक के करीब पहुंच गई है। ऑटो एक्सपो 2025 में इसके प्रोडक्शन के करीब वर्जन को पेश किया जा सकता है।
- नई सिएरा हैरियर ईवी और सफारी ईवी जैसे ही अंडरपिनिंग से लैस हो सकती है। इसके ICE वर्जन को भी लाया जाएगा, जिसे आने वाले वर्षों में लॉन्च किया जा सकता है।
Tata Avinya Concept
टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट को साल 2022 में पहली बार पेश किया गया था। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही फ्यूचरिस्टिक झलक देखने के लिए मिल सकती है। इस बार के ऑटो एक्सपो में भी इसके कॉन्सेप्ट मॉडल ही देखने के लिए मिल सकता है या फिर कंपनी अविन्या कॉन्सेप्ट से बनी किसी गाड़ी को शोकेस कर सकती है।
ये गाड़ियां भी कर सकती है शोकेस
टाटा मोटर्स ऊपर बताई गई गाड़ियों के अलावा अपनी मौजूदा एसयूवी और हैचबैक के कुछ स्पेशल वेरिएंट को भी शोकेस कर सकती है। ऑटो एक्सपो 2025 में Altroz Racer Dark Edition, Curve Dark Edition, Curve EV Dark Edition को पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं, 2025 टियागो और टियागो ईवी के साथ-साथ मौजूदा डुअल-सिलेंडर आई-सीएनजी कार को भी पेश कर सकती है। इसके अलावा टाटा अपने पवेलियन में फ्लेक्स-फ्यूल वाहन को भी दिखा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।