Tata Harrier EV सभी को किया हैरान, 1.5 टन वजनी आर्मी टैंक को आसानी से खींचा
टाटा मोटर्स ने अपनी नई Tata Harrier EV को लॉन्च किया जिसका टेस्ट ड्राइव बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर किया गया। क्वाड डे इवेंट में हैरियर ईवी की क्षमता का प्रदर्शन किया गया जिसमें उसने 1.5 टन के टैंक को खींचा। डुअल-मोटर सेटअप और हाई-वोल्टेज बैटरी पैक के साथ यह 238 पीएस की पावर और 504 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई Tata Harrier EV को लॉन्च किया है। कंपनी ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट इसका टेस्ट ड्राइव रखा था, जहां पर हाईटेक जागरण की टीम भी पहुंची थी। यह इवेंट का नाम क्वाड डे नाम दिया गया, जिसका उद्देश्य हैरियर EV की असली कैपेसिटी को लोगों के सामने लेकर आना। यहां पर दिखाया गया कि हैरियर ईवी न केवल सड़कों पर चल सकती है, बल्कि कठिन रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर हमने जो देखा वह सभी को हैरान कर दिया। इस शानदार इवेंट और हैरियर EV की खासियतों पर नजर डालते हैं।
Tata Harrier EV Quad Day पर क्या हुआ?
टाटा मोटर्स ने इस इवेंट में हैरियर EV को कई कठिन चुनौतियों से गुजरने का मौका दिया। यह टेस्ट केवल इसकी स्पीड को दिखाने के लिए नहीं था। इसमें टाइट कॉर्नर्स पर जिग-जैग मैन्यूवर्स, लंबे स्ट्रेट्स पर हाई-स्पीड टेस्ट तक किया गया। लेकिन सबसे ज्यादा लोग हैरान तब हुए जब इस इलेक्ट्रिक SUV ने 1.5 टन वजनी आर्मी टैंक को आसानी से खींच लिया। हैरियर ईवी ने टैंक को खींचकर आपनी ताकत का लोहा मनवाया।
View this post on Instagram
दमदार परफॉर्मेंस के पीछे का राज
Tata Harrier EV को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डुअल-मोटर सेटअप और हाई-वोल्टेज बैटरी पैक दिया गया है। जिसकी मदद से यह 238 पीएस की पावर और 504 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी दोनों बैटरी को एडवांस कूलिंग सिस्टम के साथ ऑफर किया गया है, जिससे बैटरी के तापमान को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
Tata Harrier EV बैटरी और रेंज
इसे दो बैटरी पैक 65 और 75 kWh के साथ लाया गया है। जिससे इसे 627 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। यह 120 kW फास्ट चार्जर से 20 से 80 फीसदी चार्ज होने में 25 मिनट में चार्ज हो जाती है। यह महज 15 मिनट के फास्ट चार्ज से 250 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। एसयूवी 6.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।