Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier EV vs Hyundai Creta Electric: बेस-स्पेक SUV या फीचर-लोडेड कॉम्पैक्ट SUV, किसे खरीदना बेस्ट?

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 11:38 AM (IST)

    Tata Harrier EV vs Hyundai Creta Electric टाटा मोटर्स ने हाल ही में Tata Harrier EV को लॉन्च किया है जो Hyundai Creta Electric को टक्कर दे सकती है। Harrier EV एक बड़ी मिड साइज SUV है जबकि Creta Electric एक कॉम्पैक्ट SUV है। Harrier EV के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 21.50 लाख रुपये है। Creta Electric के टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 24.38 लाख रुपये तक जाती है।

    Hero Image
    Tata Harrier EV vs Hyundai Creta Electric

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने हाल ही में Tata Harrier EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स और लंबी रेंज के साथ लेकर आया गया है। यह एक बड़ी मिड साइज SUV है। इसे जिस कीमत पर लॉन्च किया गया है, उसी कीमत में Hyundai Creta Electric भी आती है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो फीचर-लोडेड पैकेज के साथ आती है। दोनों ही अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियां है, लेकिन इनके कुछ वेरिएंट की कीमत काफी समान है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों गाड़ियों (Tata Harrier EV vs Hyundai Creta Electric) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि दोनों में से किसे खरीदना आपके लिए सही रहेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Tata Harrier EV vs Hyundai Creta Electric: कीमत

     

    Tata Harrier EV

    Hyundai Creta Electric 42 kWh प्रीमियम डुअल टोन

    कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये में)

    21.49 लाख 

    20.88 लाख से 24.38 लाख तक

    टाटा मोटर्स ने अभी तक Harrier EV के सभी वेरिएंट का खुलासा नहीं किया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 21.50 लाख रुपये है। वहीं,  Creta Electric के 42 kWh बैटरी पैक के टॉप-स्पेक की एक्स-शोरूम कीमत 20.88 लाख रुपये है, जबकि 51.4 kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 24.38 लाख रुपये रुपये तक जाती है।

    2. Tata Harrier EV vs Hyundai Creta Electric: आयाम

    पैरामीटर

    Tata Harrier EV

    Hyundai Creta Electric

    लंबाई

    4607 mm

    4340 mm

    चौड़ाई

    2132 mm

    1790 mm

    ऊंचाई

    1740 mm

    1655 mm

    व्हीलबेस

    2741 mm

    2610 mm

    Harrier EV, क्रेटा इलेक्ट्रिक की तुलना में काफी बड़ी है। इसमें क्रेटा इलेक्ट्रिक से 131 मिमी लंबा व्हीलबेस मिलता है। इसके साथ ही लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में भी यह क्रेटा इलेक्ट्रिक से बड़ी है।

    3. Tata Harrier EV vs Hyundai Creta Electric: फीचर्स

     स्पेसिफिकेशन

    Tata Harrier EV Adventure 

    Hyundai Creta Electric Premium 

    लाइटिंग सेटअप

    DRLs और LED टेल लाइट के साथ LED हेडलाइट

    DRLS और LED टेललाइट्स के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    अलॉय व्हीलस्

    18-इंच अलॉय व्हील्स

    17-inch alloy wheels

    इंफोटेनमेंट सिस्टम

    वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन

    वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन

    डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    हां, 10.25-इंच

    हां, 10.25-इंच

    क्रूज कंट्रोल

    हां

    हां

    इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीटें

    हां

    हां

    सनरूफ

    नहीं

    हां

    साउंट सिस्टम

    6-स्पीकर ऑटियो सिस्टम

    8-स्पीकर ऑटियो सिस्टम

    क्लाइमेट कंट्रोल

    हां, ऑटोमेटिक

    हां, ऑटोमेटिक

    वायरलेस फोन चार्जिंग

    नहीं

    हां

    एंबिएंट लाइटिंग

    नहीं

    हां

    कनेक्टेड कार टेक

    नहीं

    हां

    एयगबैग्स

    6

    TPMS

    हां

    हां

    पार्किंग सेंसर

    हां, केवर रियर

    हां, केवल रियर

    360-degre

    नहीं

    नहीं

    ADAS

    नहीं

    हां

    डाइमेंशन में भले ही Harrier EV बाजी मार जाती है, लेकिन फीचर्स के मामले में Creta Electric थोड़ी आगे निकल जाती है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में पैनोरमिक सनरूफ, एक 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलते हैं, जबकि Harrier EV के बेस वेरिएंट में ऐसा कुछ नहीं मिलता है। दोनों में ही सेफ्टी फीचर्स समान ही मिलते हैं, लेकिन क्रेटा इलेक्ट्रिक ADAS के साथ में एक कदम आगे निकल जाती है।

    4. Tata Harrier EV vs Hyundai Creta Electric: बैटरी और रेंज

    Harrier EV के बेस वेरिएंट में 65 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इसमें रियर-व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है, जो 238 PS की पावर जनरेट करता है। जबकि Creta Electric का 42 kWh बैटरी पैक 135 PS की पावर जनरेट करता है और इसका टॉप-स्पेक वेरिएंट 51.4 kWh बैटरी पैक वाला 171 PS की पावर जनरेट करता है। दोनों के ड्राइविंग रेंज की बात करें तो हैरियर EV के बेस वेरिएंट की ड्राइविंग रेंज सामना नहीं आई है। वहीं, क्रेटा इलेक्ट्रिक का 42 kWh बैटरी पैक 390 किमी और 51.4 kWh बैटरी के साथ 473 किमी तक की रेंज दे सकती है।

    यह भी पढ़ें- Tata Harrier EV Vs Mahindra BE 6E: कीमत और रेंज के मामले में कौन बेस्ट?