Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier EV जल्द मारने वाली है एंट्री, इन बेजोड़ फीचर्स से होगी लैस

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:56 PM (IST)

    Tata Harrier EV भारत में 3 जून 2025 को लॉन्च होने वाली है। यह Tata की Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनी है। Harrier EV के डिजाइन में हल्के बदलाव होंगे और इंटीरियर पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसा होगा। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच का डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स होंगे। यह सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये के आसपास होगी।

    Hero Image
    Tata Harrier EV 3 जून 2025 को लॉन्च करेगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Harrier EV भारत में 3 जून 2025 को लॉन्च होने वाली है। इसे टाटा की लाइनअप में Curvv EV से ऊपर रखा जाएगा। इसे टाटा मोटर्स की  Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। आइए टाटा हैरियर ईवी के लॉन्च होने से पहले जानते हैं कि इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    • Tata Harrier EV का डिजाइन इसके पेट्रोल-डीजल वाले वर्जन जैसा ही होने वाला है। ईवी वर्जन को अलग दिखाने के लिए हल्के बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें बंद ग्रिल दिया गया है। उसके ऊपर कनेक्टेड LED DRL दिए गए है, जो इसके मॉडर्न अपील को बढ़ाते हैं।  
    • इसमें एयरो-ऑप्टिमाइज्ड 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसे पीछे से देखने पर डीजल हैरियर जैसी दिखाई देती है। इसमें कनेक्टेड LED टेल लाइट, शार्क फिन एंटीना और रूफ-माउंटेड रियर स्पॉइलर दिए गए हैं। इसके टेलगेट पर हैरियर EV का बैज दिया गया है।

    इंटीरियर

    Harrier EV का इंटीरियर पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसा ही है। इसमें वहीं, डैशबोर्ड डिजाइन और लेआउट दिया गया है। बस इसमें एक अलग कलर स्कीम दी गई है, जो चीजों को थोड़ा अलग बनाती है। इसमें चंकी फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दी गई है, जिसपर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो दिया गया है। डिस्प्ले में EV-स्पेसिफिक ग्राफिक्स दिए गए हैं।

    फीचर्स

    Harrier EV में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कूल पार्टी ट्रिक भी दी गई है, जिसे समन मोड कहा जाता है। इसकी मदद से कार की चाभी का इस्तेमाल करके इसे आगे और पीछे ले जाया जाता सकता है।

    सेफ्टी फीचर्स

    इसमें कई एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESC, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

    पावरट्रेन और ड्राइविंग रेंज

    Tata Harrier EV के पावरट्रेन की जानकारी कंपनी की तरफ से जारी नहीं की गई है। इसमें डुअल-मोटर सेटअप मिल सकता है, जो 500 Nm तक का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, कंपनी इसको लेकर दावा कर रही है कि इसमें लगी बैटरी सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज देगी।

    कीमत

    Tata Harrier EV को 25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसके लॉन्च होने के बाद  Mahindra XEV 9e और BYD Atto 3 से मुकाबला देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Tata Altroz facelift के 5 शानदार फीचर्स, जो इसे बनाएंगे बाकियों से ज्यादा दमदार