Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहाड़ पर भी चढ़ जाएगी Tata Harrier.EV, टीजर में दिखा इलेक्ट्रिक SUV का दम

    Updated: Sat, 31 May 2025 12:08 PM (IST)

    टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier.EV लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है जिसमें इसकी पावर और कैपेबिलिटी की झलक दिखाई देती है। यह SUV सिटी ड्राइव के साथ-साथ कठिन इलाकों के लिए भी तैयार है। इसमें डुअल-मोटर सेटअप और AWD तकनीक मिलेगी जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर बनाएगी। फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी।

    Hero Image
    Tata Harrier.EV का पहला टीजर जारी हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier.EV को लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने तैयारियां भी तेज कर दी है। कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है, जो न केवल रोमांच से भरपूर है, बल्कि इस SUV की पावर और कैपेबिलिटी की झलक भी दिखाई देती है। आइए जानते हैं कि हैरियर ईवी के टीजर में क्या देखने के लिए मिला और यह किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होने वाली है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है टीजर?

    Tata Motors ने हाल ही में Harrier.EV का पहला टीजर जारी किया है। इसमें सबसे पहले कुछ कोऑर्डिनेट्स (निर्देशांक) दिखाए जाते हैं, जो 9°39'58.1"N, 76°54'12.2"E और ऊंचाई 3937 फीट है। यह लोकेशन केरल के वागामोन की बताई जा रही है, जो कुरिशुमाला पर्वत है। इस वीडियो में ऑफ-रोड ड्राइवर डॉ. मोहम्मद फहद भी देखने के लिए मिलते हैं, जो बताते हैं कि Harrier.EV को पहाड़ की चोटी तक ले जाया जाएगा। इस वीडियो के जरिए टाटा मोटर्स बताने की कोशिश कर रही है कि Harrier.EV न केवल सिटी ड्राइव के लिए होगी, बल्कि इसे कठिन इलाकों के लिए भी पूरी तरह से तैयार किया गया है।

    Harrier.EV में मिलेगा डुअल-मोटर सेटअप

    यह टाटा की उन गाड़ियों में शामिल होगी, जिसमें फिर से AWD (All-Wheel Drive) तकनीक देखने के लिए मिलेगी। इसमें डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है, जो चारों पहियों को पावर देने के साथ ही इसे ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर बनाएगा।

    Harrier.EV के फीचर्स

    1. Harrier.EV को Tata के Gen 2 Acti.EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन, ज्यादा पावर-टू-वेट रेशियो, बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
    2. इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, JBL ऑडियो सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, OTA अपडेट्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, टेरेन मोड्स, ब्लैक्ड-आउट फ्रंट ग्रिल, LED DRLs के साथ वेलकम और गुडबाय एनिमेशन, नए एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड अलॉय व्हील्स जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिलेंगा।

    बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    Harrier.EV में 60 kWh या 75 kWh का बैटरी पैक देखने के लिए मिलेगा। यह 369 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज मिलेगी। Harrier.EV का डिजाइन काफी हद तक डीज़ल वर्जन से मिलता-जुलता होगा।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar ROXX बनी Dolby Atmos वाली दुनिया की पहली SUV, पहले से ज्यादा शानदार होगा सफर