Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर रहे हैं Tata Harrier EV को खरीदने की तैयारी, जान लें कब से शुरू होगी एसयूवी की डिलीवरी

    देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जून 2025 में ही Tata Harrier EV को लॉन्‍च किया गया है। अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी डिलीवरी को कब से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 06 Jul 2025 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Harrier EV की डिलीवरी कब से शुरू की जाएगी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से जून 2025 में ही Tata Harrier EV को लॉन्‍च किया गया है। निर्माता इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है। अगर आप भी इसे बुक करवाने के बाद डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं तो टाटा की ओर से इसकी डिलीवरी को कब से शुरू किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से शुरू होगी डिलीवरी

    Tata Harrier EV के लिए बुकिंग को भी कुछ समय पहले ही शुरू किया गया है। इसके बाद गाड़ी की डिलीवरी भी जल्‍द शुरू की जाएगी। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि वह जुलाई 2025 से एसयूवी की डिलीवरी को शुरू कर देगी।

    जून में हुई थी लॉन्‍च

    टाटा की ओर से हैरियर ईवी को तीन जून 2025 को ही लॉन्‍च किया गया है। निर्माता की ओर से लॉन्‍च के कुछ समय बाद इसकी बुकिंग को शुरू किया गया है। बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे में ही इसके लिए 10 हजार से ज्‍यादा बुकिंग टाटा मोटर्स को मिल चुकी हैं।

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से इलेक्‍ट्रिक एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें शॉर्क फिन एंटीना, बॉडी कलर्ड बंपर, एलईडी बाई-प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, इंटीग्रेटिड स्‍पॉयलर, एलईडी डीआरएल, सनरूफ, फ्रंट फॉग लैंप, 26.03 सेमी डिजिटल इंंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, लेदरेट अपहोल्‍स्‍ट्री, एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल जोन एसी, एयर प्‍यूरीफायर, ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्‍ट्रिक टेलगेट ओपनिंग, फॉलो मी हेडलैंप, फ्रंट आर्मरेस्‍ट, पावर विंडो, पुश बटन स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप, स्‍मार्ट की, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट, रियर वाइपर और वाशर, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्‍स, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, एबीएस, ईबीडी, चारों पहियों में‍ डिस्‍क ब्रेक, सीएससी, सात एयरबैग, ईपीबी, ऑटो होल्‍ड, ईएसपी, हेडलैंप लेवलिंग, एचडीसी, एचएचसी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, पंचर रिपेयर किट, पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, वायरलेस एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, 31.24 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, छह स्‍पीकर, चार ट्वीटर ऑडियो सिस्‍टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    कितनी है रेंज

    इसमें 75 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। 627 किलोमीटर की एमआईडीसी रेंज मिलती है। रियल वर्ल्‍ड रेंज करीब 480 से 505 किलोमीटर तक है। इसके साथ दी गई पीएमएसएम मोटर से इसे 238 पीएस की पावर और 315 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी में ईको, सिटी और स्‍पोर्ट ड्राइविंग मोड्स के साथ नॉर्मल, वेट और रफ टैरेन जैसे कई मोड्स को भी दिया गया है। एसयूवी को रियर व्‍हील ड्राइव के साथ ही क्‍वाड व्‍हील ड्राइव के विकल्‍प के साथ भी ऑफर किया जा रहा है।

    कितनी है कीमत

    टाटा मोटर्स की ओर से हैरियर ईवी की एक्‍स शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 30.23 लाख रुपये है।

    किनसे है मुकाबला

    टाटा की हैरियर ईवी का बाजार में सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric के साथ होता है। इसके अलावा इसे BYD Atto 3 से भी चुनौती मिलती है।