Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Harrier और Safari फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमतें

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 03:26 PM (IST)

    Tata Upcoming Car एडास फीचर में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS) ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS) टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) आदि शामिल हैं। आइये डिटेल में जानिए।

    Hero Image
    ADAS फीचर्स से लैस होंगी फेसलिफ्ट गाड़ियां (प्रतिकात्मक तस्वीर)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2023 में टाटा मोटर्स की कई गाड़ियां भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है। अगले साल टाटा मोटर्स अपनी कुछ पॉपुलर गाड़ियों जैसे- Harrier और Safari को भी अपडेट करेगी। इन गाड़ियों को जनवरी में होने वाली ऑटो एक्सपो में अनविल किया जाएगा। नई 2023 Tata Harrier फेसलिफ्ट को 2023 के मध्य तक शोरूम में जा सकती है, वहीं अपडेटेड सफारी साल के अंत तक बिक्री पर जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADAS फीचर्स से लैस होंगी फेसलिफ्ट गाड़ियां

    2023 Tata Harrier फेसलिफ्ट में सेफ्टी के लिहाज से एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम यानी एडास फीचर के साथ कुछ कुछ डिजाइज में बदलाव होने की संभावनाएं हैं। एडास फीचर में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS), ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) आदि शामिल हैं। दोनों एसयूवी वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और 360 डिग्री कैमरा के साथ बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस हो सकते हैं।

    इंजन

    नई 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट का इंजन सेटअप बरकरार रहेगा। दोनों एसयूवी 2.0L डीजल इंजन से लैस रहेंगी, जो 168bhp की पॉवर और 350Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ड्यूटी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा की जाएगी।

    संभावित कीमतें

    इस समय इंडियन मार्केट में हैरियर की कीमत 14.80 लाख रुपये से 22.35 लाख रुपये के बीच है और सफारी की कीमत 15.45 लाख रुपये से 23.76 लाख रुपये के बीच है। उपरोक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। फेसलिफ़्टेड वर्ज़न की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है। अपडेटेड 2023 टाटा हैरियर और सफारी की कीमत क्रमशः 16 लाख रुपये से 24 लाख रुपये और 18 लाख रुपये से 26 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें

    अप्रैल 2023 तक लॉन्च हो सकती है Honda की ये दो कारें, Brezza और Hyundai Creta से सीधा मुकाबला

    Mahindra Scorpio-N में जुड़ा ये 5 नया वेरिएंट, जानिए सभी की कीमतें और खासियतों के बारे में