Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA की इलेक्ट्रिक कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, 1.86 लाख तक की मिल रही छूट

    मई 2025 में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में Tata Curve EV Punch EV Nexon EV और Tiago EV शामिल है। इन गाड़ियों पर 1.86 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी यह ईवी कारों को खरीदने पर 6 महीने की मुफ्त चार्जिंग भी दे रही है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 15 May 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों पर जबरदस्त छूट

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों पर मई 2025 में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें Tata Curve EV, Punch EV, Nexon EV और Tiago EV शामिल है। टाटा मोटर्स ने ईवी रेंज पर 1.86 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। इसे 2 लाख इलेक्ट्रिक कार की बिक्री होने के बाद कंपनी ने घोषणा की है। इस छूट के तहत कार निर्माता 50,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट के साथ ही इंस्टॉलेशन के साथ एक मुफ्त होम चार्जर भी दे रही है। साथ ही लोगों को 6 महीने की मुफ्त चार्जिंग भी मिल रही है। इस ऑफर में जीरो डाउन पेमेंट और 100 प्रतिशत ऑन-रोड फाइनेंसिंग भी शामिल है। टाटा मोटर्स की सभी इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक के साथ ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं कि मई 2025 में TATA.ev Cars पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Curve EV

    मई 2025 में टाटा कर्व ईवी पर 1.71 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे साल सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया है, जो टाटा मोटर्स की सबसे नई ईवी कार है। भारतीय बाजार में Tata Curve EV को 17.49 लाख रुपये से लेकर 22.24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।

    Tata Nexon EV

    मई 2025 में टाटा नेक्सन ईवी पर 1.41 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार में से एक है। भारत में Tata Nexon EV को 12.49 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर की जाती है।

    Tata Punch EV

    मई 2025 में टाटा पंच ईवी पर 1.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में से एक है। Tata Punch EV को भारत में एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.29 लाख रुपये में ऑफर किया जाता है।

    Tata Tiago EV

    हाल के समय में यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार में से एक है। मई 2025 में Tata Tiago EV इलेक्ट्रिक हैचबैक पर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे हाल ही में अपडेट भी किया गय है। भारतीय बाजार में Tata Tiago EV को 7.99 लाख रुपये से लेकर 11.14 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Renault Cars पर मई 2025 में बंपर डिस्काउंट ऑफर, सभी कारों पर 1 लाख तक की छूट