Renault Cars पर मई 2025 में बंपर डिस्काउंट ऑफर, सभी कारों पर 1 लाख तक की छूट
मई 2025 में Renault India अपनी कारों पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। रेनो की Triber Kiger और Kwid पर बंपर छूट मिल रही है। इन तीनों के MY2024 के स्टॉक पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इनके MY2025 के मॉडल पर 50 से 55 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मई 2025 में Renault Triber, Kiger और Kwid पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। यह छूट MY2024 के स्टॉक पर मिल रहा है। इस स्टॉक को खत्म करने के लिए कई डीलरशिप Renault की इन गाड़ियों पर छूट दे रही है। इसके साथ ही मई 2025 में Renault India के MY2025 मॉडल पर भी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Renault Triber, Kiger और Kwid पर मई 2025 में कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
Renault Triber
मई 2025 में 7-सीटर Renault Triber के MY2024 मॉडल पर करीब 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 50,000 रुपये की नकद छूट और 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, साथ ही रेफरल और लॉयल्टी स्कीम शामिल है। साथ ही R.E.Li.V.E वाहन स्क्रैपेज स्कीम का लाभ लेने वाले ग्राहकों को एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। Triber के MY2025 मॉडल पर करीब 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। भारतीय बाजार में Renault Triber को 6.15 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।
Renault Kwid
मई 2025 में Renault Kwid के MY2024 मॉडल पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके MY2025 मॉडल पर करीब 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनल और बाकी कई ऑफर मिल रहे हैं। Renault Kwid को भारतीय बाजार में 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर की जाती है।
Renault Kiger
मई 2025 में Renault Kiger पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके MY2024 मॉडल पर बाकी रेनो की गाड़ियों की तरह ही एक लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके MY2025 मॉडलों पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में Renault Kiger को 6.15 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच ऑफर किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।