5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Tata की इस एसयूवी को खरीदना हो गया महंगा, जानें कितनी बढ़ गई कीमत
Tata SUV price hike टाटा मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही अपनी किस एसयूवी की कीमतों में बदलाव किया गया है। किस एसयूवी की कीमत को बढ़ाया गया है। अब किस कीमत पर इस एसयूवी को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से अपनी कारों की कीमतों में बदलाव किया जा रहा है। निर्माता की ओर से हाल में ही अपनी एक एसयूवी की कीमत को बढ़ाया गया है। किस एसयूवी की कीमत में अब बदलाव किया गया है। किस कीमत पर इस एसयूवी को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंगी हुई एसयूवी
टाटा मोटर्स की ओर से कूप एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Tata Curvv को खरीदना अब महंगा हो गया है। निर्माता की ओर से इसकी कीमतों में 13 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसे लागू भी कर दिया गया है और बढ़ी हुई कीमत को वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया है।
किन वेरिएंट्स की बढ़ी कीमत
निर्माता की ओर से बेस वेरिएंट की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके सेकेंड बेस वेरिएंट से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। Tata Curvv Pure Plus वेरिएंट और Smart Diesel की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत में तीन से 17 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। ऑटोमैटिक और सीएनजी में भी सभी वेरिएंट्स की कीमत अपडेट की गई है।
कितनी हुई कीमत
एसयूवी के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत को 10 लाख रुपये ही रखा गया है। इसके 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल के अन्य वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 11.30 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच रखी गई है। एसयूवी के 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 12.67 लाख रुपये से 16.37 लाख रुपये के बीच होगी। 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल 125 पीएस वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 14.20 से 17.70 लाख रुपये, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक 125 पीएस की एक्स शोरूम कीमत 16.70 से 20 लाख रुपये, 1.5 लीटर टर्बो डीजल मैनुअल की एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से 17.83 लाख रुपये, 1.5 लीटर टर्बो डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.30 लाख रुपये से 19.33 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
किनसे है मुकाबला
टाटा की कर्व को कूप एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। कूप एसयूवी सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Citroen Basalt के साथ होता है। वहीं कीमत के मामले में इसे Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder, Mahindra Scorpio, XUV 700, Skoda Kushaq, Honda Elevate, Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun जैसी एसयूवी के साथ भी मुकाबला करना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।