Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Curvv हुई महंगी, जानिए अब क्या है नई कीमत

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:44 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने अपनी नई कूपे-SUV Tata Curvv की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिसके चलते यह 13000 रुपये तक महंगी हो गई है। कुछ वेरिएंट्स में 3000 रुपये की मामूली वृद्धि हुई है जबकि अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमत में 13000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। टाटा कर्व तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है दो पेट्रोल और एक डीजल।

    Hero Image
    Tata Curvv हुई महंगी, जानिए अब क्या है नई कीमत

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी नई कूपे-SUV, Tata Curvv की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसकी कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही वेरिएंट के आधार पर अब टाटा कर्व 13,000 रुपये तक महंगी हो गई है। Curvv के साथ ही कंपनी ने Tiago, Tiago NRG और Tigor कीमतों को भी अपडेट किया है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि टाटा कर्व के किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Curvv की नई कीमतें

    इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की शुरुआती कीमत अभी भी 10 लाख रुपये है। इसके अलावा, कई वेरिएंट्स की कीमतों बदलाव किया गया है। साथ ही कई वेरिएंट की कीमतें पहले की तरह ही है। जिन वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है वो हैं- Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन, Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, Smart डीजल MT, Accomplished S डीजल MT डार्क एडिशन, Accomplished S डीजल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A डीजल MT डार्क एडिशन, Accomplished+ A डीजल DCA डार्क एडिशन।

    इन वेरिएंट की कीमत बढ़ी

    कुछ वेरिएंट्स में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें Creative S GDI टर्बो-पेट्रोल MT, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA, Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल MT, Creative+ S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA, Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA वेरिएंट्स शामिल है। इनके अलावा, बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत में 13,000 रुपये की समान बढ़ोतरी की गई है।

    Tata Curvv का इंजन

    टाटा कर्व को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। इसका 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 118 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.2-लीटर हाइपीरियन पेट्रोल इंजन 123 hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कर्व का 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन तीनों ही इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड DCA (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) के ऑप्शन के साथ भारत में ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki की Cars पर बंपर डिस्काउंट, Grand Vitara पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट