Maruti Suzuki की Cars पर बंपर डिस्काउंट, Grand Vitara पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
Maruti Suzuki NEXA Cars Discount मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली कई कारों पर जुलाई 2025 में छूट दे रही है। ग्रैंड विटारा पर 1.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि इनविक्टो पर 1.40 लाख रुपये तक की छूट है। जिम्नी पर 70000 रुपये तक और फ्रॉन्क्स पर 93000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki की NEXA डीलरशिप के तहत कई पॉपुलर कारों की बिक्री करता है। कंपनी इन पॉपुलर गाड़ियों पर जुलाई 2025 में डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और कुछ मॉडल्स पर एक्सेसरीज भी शामिल है। आइए विस्तार में जानते हैं कि मारुति सुजुकी की किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
1. Maruti Grand Vitara पर डिस्काउंट
- जुलाई 2025 में मारुति ग्रैंड विटारा पर 1.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके MY2024 मॉडल के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पर 1.85 लाख रुपये तक की कुल बचत मिल रही है। इसमें 70,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 35,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 80,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 1.65 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके Delta, Zeta और Alpha ट्रिम्स पर 57,900 रुपये तक की Dominion Edition एक्सेसरीज दी जा रही है। वहीं, इसके CNG वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
- मारुति ग्रैंड विटारा के MY2025 मॉडल के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट पर 1.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 57,900 रुपये तक की Dominion Edition एक्सेसरीज भी शामिल है। इसके MY2025 CNG मॉडल्स पर भी MY2024 जैसा ही ऑफर दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में Maruti Grand Vitara को 11.42 लाख से लेकर 20.52 लाख रुपये की कीमत के बीच ऑफर किया जाता है।
2. Maruti Invicto पर डिस्काउंट
जुलाई 2025 में मारुति इनविक्टो पर 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके टॉप-स्पेक Alpha+ ट्रिम पर 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही Zeta+ ट्रिम पर 1.15 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। भारतीय बाजार में Maruti Invicto को 25.51 लाख से लेकर 29.22 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।
3. Maruti Jimny पर डिस्काउंट
मारुति जिम्नी पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट इसके टॉप-स्पेक Alpha ट्रिम पर पर दिया जा रहा है। इसके Zeta वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है। भारत में Maruti Jimny को 11.50 लाख से लेकर 17.62 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।
4. Maruti Fronx पर डिस्काउंट
मारुति फ्रॉन्क्स पर 93,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके टर्बो वेरिएंट यह छूट मिल रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और 43,000 रुपये की Velocity Edition एक्सेसरीज शामिल है। हायर-स्पेक पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मिड-स्पेक ट्रिम्स पर 32,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। बेस सिग्मा और CNG वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। भारत में Maruti Fronx को 7.55 लाख से लेकर 12.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में बेचा जाता है।
5. Maruti Baleno पर डिस्काउंट ऑफर
मारुति बलेनो पर 96,600 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर इसके बेस सिग्मा ट्रिम पर मिल रहा है। इसके पेट्रोल-AMT और CNG वेरिएंट पर 84,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। बाकी पेट्रोल-MT वेरिएंट पर 80,400 रुपये तक की छूट मिल रही है। भारत में Maruti Baleno को 6.70 लाख से लेकर 9.92 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।
6. Maruti Ignis पर डिस्काउंट ऑफर
मारुति इग्निस पर 60,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट ऑफर इसके AMT वेरिएंट पर मिल रहा है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम्स पर 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
7. Maruti Ciaz पर डिस्काउंट ऑफर
मारुति सियाज पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर इसके बचे हुए स्टॉक पर दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में इसे बंद कर दिया गया है। फिलहाल Maruti Ciaz की एक्स-शोरूम कीमत 9.41 लाख से लेकर 12.31 लाख रुपये के बीच है।
8. Maruti XL6 पर डिस्काउंट ऑफर
प्रीमियम MPV XL6 पर केवल 25,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में Maruti XL6 को 11.84 लाख से लेकर 14.83 लाख रुपये के बीच ऑफर किया जाता है।
डिस्क्लेमर: कृपया ध्यान दें कि ऊपर बताई गई सभी छूटें और डील्स अनुमानित हैं और डीलरशिप, शहर और स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर भिन्न हो सकती हैं। हम आपको सलाह देते हैं कि सटीक और नवीनतम जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप से संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।