Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लॉन्‍च से पहले फिर Spot हुई Tata Altroz Racer, मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

    Updated: Mon, 20 May 2024 07:00 PM (IST)

    देश की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors की ओर से जल्‍द ही नई प्रीमियम हैचबैक कार के तौर पर Tata Altroz Racer को लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले इसकी लगातार टेस्टिंग की जा रही है जिस दौरान फिर से इसे देखा गया है। अब इस कार के किन फीचर्स की जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tata Altroz Racer को जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा। इसके पहले कार के कुछ और फीचर्स की जानकारी मिली है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Altroz के ज्‍यादा ताकतवर वर्जन Racer को जल्‍द ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। इसके पहले इसे टेस्टिंग के दौरान फिर से देखा गया है। अब इसके किन फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर Spot हुई Tata Altroz Racer

    टाटा मोटर्स की जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Tata Altroz Racer को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्‍पॉट किया गया है। खास बात यह है कि हाल में स्‍पॉट की गई यूनिट को कवर नहीं किया गया था। जिससे टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार के स्‍पोर्टी वेरिएंट की और जानकारी मिली हैं।

    कैसे होंगे फीचर्स

    कंपनी की ओर से 2023 में हुए ऑटो एक्‍सपो और 2024 में हुए भारत मोबिलिटी में इस कार को शोकेस किया गया था। लेकिन हाल में इसके कुछ और फीचर्स की जानकारी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा अल्‍ट्रोज रेसर में ड्यूल टिप एग्‍जॉस्‍ट को दिया जा सकता है, जिससे इसकी साउंड ज्‍यादा बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा इसके फ्रंट में रेसर की बैजिंग और रियर में आई टर्बो प्‍लस की बैजिंग को दिया जा सकता है। इसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सिल्‍वर और ब्‍लैक केबिन थीम को ही दिया जाएगा, जो मौजूदा वेरिएंट में भी ऑफर की जाती है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा को भी दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- एक महीने बाद ही Toyota की दमदार MPV की बुकिंग अस्‍थाई तौर पर रोकी गई, जानें क्‍या है कारण

    कितना दमदार होगा इंजन

    कंपनी की ओर से इसमें नेक्‍सन टर्बो वाले इंजन को दिया जा सकता है। जो 1.2 लीटर क्षमता का इंजन है। इस इंजन से कार को 120 पीएस और 170 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इसके अलावा इस कार को 6स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ लाया जा सकता है।

    कब होगी लॉन्‍च

    फिलहाल कंपनी की ओर से इसके लॉन्‍च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस कार को June 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    टाटा की अल्‍ट्रोज रेसर सामान्‍य कार की जगह स्‍पोर्टी वेरिएंट होगा। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई-20 की एन लाइन से होगा।

    यह भी पढ़ें- Car Waiting Period: May 2024 में किस प्रीमियम हैचबैक के लिए कितना करना होगा इंतजार, जानें डिटेल