Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च से पहले लीक हुई Tata Altroz Facelift, क्‍या होंगे बदलाव, कैसे होंगे फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

    टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता जल्‍द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्‍ट्रोज के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन लॉन्‍च से पहले ही इसकी पूरी जानकारी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Altroz Facelift में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 05 May 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Altroz Facelift के लॉन्‍च से पहले लीक हुई जानकारी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। निर्माता जल्‍द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz Facelift को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्‍च से पहले गाड़ी की पूरी जानकारी लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैचबैक में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे। कितने वेरिएंट में इसे ऑफर किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीक हुई जानकारी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा अल्‍ट्रोज फेसलिफ्ट के लॉन्‍च से पहले ही इसकी पूरी जानकारी लीक हो गई है। लीक हुई फोटो में इसके एक्‍सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी के साथ ही फीचर्स और वेरिएंट्स की जानकारी भी मिल रही है।

    कैसा होगा एक्‍सटीरियर

    मौजूदा अल्‍ट्रोज की तरह ही फेसलिफ्ट का मूल डिजाइन रखा गया है। इसके फ्रंट का अधिकतर हिस्‍सा ब्‍लैक रखा गया है और ज्‍यादा पतली हेडलाइट्स दी गई हैं। दोनों हेडलाइट्स को कनेक्टिड डीआरएल के साथ जोड़ा गया है। गाड़ी में नए फ्लश डोर और अलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं।

    कैसा होगा इंटीरियर

    अल्‍ट्रोज फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी अपडेट दिया गया है। इसमें नया डैशबोर्ड, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, टू स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 360 डिग्री कैमरा और वायस असिस्‍ट सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    जानकारी के मुताबिक इसमें मौजूदा अल्‍ट्रोज की तरह ही इंजन के विकल्‍प दिए जाएंगे। फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंंजन ही दिया जाएगा।

    कब होगी लॉन्‍च

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसे औपचारिक तौर पर 22 मई 2025 को लॉन्‍च किया जाएगा।

    कितनी होगी कीमत

    इसकी कीमत की सही जानकारी भी मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी कीमत मौजूदा वर्जन से कुछ हजार रुपये तक ज्‍यादा हो सकती है और कुछ वेरिएंट्स की कीमत में बेहद कम बढ़ोतरी हो सकती है।

    किनसे है मुकाबला

    टाटा की अल्‍ट्रोज फेसलिफ्ट को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza, Hyundai i20 जैसी कारों के साथ होगा। वहीं कीमत के मामले में इसे Maruti Suzuki Brezza, Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet, Syros, Mahindra XUV 3XO, Skoda Kylaq जैसी कई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी से भी चुनौती मिलेगी।