Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata ने पेश की देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, केवल इतनी है कीमत

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 31 May 2023 03:50 PM (IST)

    Tata Altroz देश की सबसे सस्ती सनरूफ के साथ आने वाली कार बन गई है। कंपनी ने लगभग दो हफ्ते पहले Altroz के ​पेट्रोल/डीजल वेरिएंट के साथ इन नए फीचर्स का खुलासा किया था। वहीं इसके सनरूफ के साथ आने वाले नए वेरिएंट को अभी लॉन्च किया गया है।

    Hero Image
    Tata Altroz now became the most affordable car with a sunroof in India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई कार खरीदते समय कई लोगों की चाहत होती है कि उनकी गाड़ी में एक सनरूफ मिल जाए। सीमित बजट में कार खरीदने वाले ग्राहक भी चाहते हैं कि उन्हे छोटा-सा सनरूफ मिल जाए। ऐसे में देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी Altroz को सनरूफ के साथ पेश किया है। मौजूदा समय में Tata Altroz देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार बन गई है। आइए इसकी कीमत और विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz है देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार

    Tata Altroz देश की सबसे सस्ती सनरूफ के साथ आने वाली कार बन गई है। कंपनी ने लगभग दो हफ्ते पहले Altroz के ​पेट्रोल/डीजल वेरिएंट के साथ इन नए फीचर्स का खुलासा किया था। वहीं, इसके सनरूफ के साथ आने वाले नए वेरिएंट को अभी लॉन्च किया गया है। Altroz ​​को अब XM+ S वेरिएंट से इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है, जिसकी कीमत 7.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये वेरिएंट Tata Altroz ​​को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश की जाने वाली भारत की सबसे किफायती कार भी बनाता है।

    Tata Altroz हुई कितनी एडवांस?

    Tata Motors ने हाल ही में Altroz ​​CNG को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर कार में नए फीचर्स बी जोड़े हैं। कार में दिए जाने वाले नए फीचर्स की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर, इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर AQI डिस्प्ले के साथ एक इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर, और लेदर सीट के साथ आती है। नए फीचर्स के साथ Tata Altroz मौजूदा समय में देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार होने के साथ-साथ सभी ईंधन विकल्पों के साथ आने वाली गाड़ी बन गई है।

    Tata Altroz का पॉवरट्रेन

    Tata अपनी Altroz SUV ​​को 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है, जो 86 PS का पावर पैदा करता है। साथ ही, इसे 1.5-लीटर डीजल पॉवरट्रेन भी मिलता है जो 90 PS की शक्ति का उत्पादन करता है। वहीं, Altroz ​​iTurbo के साथ ऑफर किए जाने वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को 110 PS / 140 Nm पर रेट किया गया है।