Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz Facelift हो सकती है 21 मई को लॉन्‍च, क्‍या हो सकते हैं बदलाव, जानें पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 06:00 PM (IST)

    Tata Altroz Facelift 2025 भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Tata Altroz को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। कब तक इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    टाटा अल्‍ट्रोज के फेसलिफ्ट को कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz के Facelift को लॉन्‍च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे कब तक लॉन्‍च (Tata Altroz Facelift 2025) किया जा सकता है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी Tata Altroz Facelift

    टाटा मोटर्स की ओर से अल्‍ट्रोज के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हैचबैक कार के फेसलिफ्ट वर्जन को 21 मई 2025 को लॉन्‍च (Tata Altroz facelift launch date) किया जा सकता है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    होंगे ये बदलाव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा अल्‍ट्रोज फेसलिफ्ट में ज्‍यादातर बदलाव कॉस्‍मैटिक होंगे। इसके फ्रंट बंपर, हेडलाहट्स, रियर बंपर और लाइट्स में बदलाव किया जा सकता है। साथ ही इंटीरियर में भी कुछ बदलावों के साथ इसे ऑफर किया जा सकता है। अल्‍ट्रोज फेसलिफ्ट में मौजूदा वर्जन के मुकाबले कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।

    मिल सकते हैं ये फीचर्स

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा अल्‍ट्रोज फेसलिफ्ट में कई और फीचर्स को भी दिया जा सकता है। जिसमें वेंटिलेटिड सीट, 10.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, अपडेटिड एंबिएंट लाइट, ऑटो डिमिंग ओआरवीएम, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही छह एयरबैग को स्‍टैंडर्ड और ADAS को भी जोड़ा जा सकता है।

    इंजन में नहीं होगा बदलाव

    जानकारी के मुताबिक अल्‍ट्रोज के मौजूदा वर्जन में इंजन के जिन विकल्‍पों को दिया जाता है उनके साथ ही फेसलिफ्ट वर्जन को भी लाया जाएगा। फिलहाल इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल, सीएनजी और 1.5 लीटर के डीजल इंजन का उपयोग किया जाता है।

    टेस्‍टिंग के दौरान देखी गई थी यूनिट

    हाल में ही इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यूनिट पूरी तरह से ढकी हुई थी लेकिन फिर भी इसके एक्‍सटीरियर और इंटीरियर की कुछ जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि इसे जल्‍द ही लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे है मुकाबला

    टाटा की अल्‍ट्रोज को बाजार में प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में गाड़ी का सीधा मुकाबला Maruti Baleno, Hyundai i20 और Toyota Glanza जैसी कारों के साथ होता है।