Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz Facelift की हुई Crash Testing, जल्‍द आ सकते हैं नतीजे, जानें कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स

    Tata Altroz crash test टाटा मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 22 मई 2025 को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Tata Altroz Facelift को लॉन्‍च किया गया है। सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी का Crash Test हो चुका है और कब तक इसके नतीजे आ सकते हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 28 May 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Altroz Facelift के क्रैश टेस्‍ट के नतीजे जल्‍द सार्वजनिक हो सकते हैं। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में एक ओर कारों में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कारों को ज्‍यादा सुरक्षित बनाने पर भी काम किया जा रहा है। इसी क्रम में B-NCAP को भी शुरू किया गया है। अब जानकारी मिल रही है कि टाटा मोटर्स की ओर से 22 मई 2025 को लॉन्‍च की गई Tata Altroz Facelift का भी Crash Test किया गया है। जिसकी रिपोर्ट जल्‍द ही सार्वजनिक (Tata Altroz crash test) हो सकती है। कब तक इसकी रिपोर्ट आ सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz Facelift का हुआ Crash Test

    टाटा की ओर से प्रीमियम हैचबैक कार के तौर पर टाटा अल्‍ट्रोज फेसलिफ्ट को 22 मई 2025 को ही लॉन्‍च किया गया है। टाटा के सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि इस गाड़ी का क्रैश टेस्‍ट किया गया है। क्रैश टेस्‍ट के दौरान इस गाड़ी का वीडियो सार्वजनिक है।

    क्‍या मिली जानकारी

    सोशल मीडिया पर क्रैश टेस्‍ट से जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें गाड़ी को कई तरह से टेस्‍ट किया गया है। इस वीडियो में टेस्‍ट की गई यूनिट को 64 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से क्रैश टेस्‍ट किया गया है। वहीं साइड पोल टेस्‍ट में इस गाड़ी को 29 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से टेस्‍ट किया गया है।

    कब तक आ सकते हैं नतीजे

    जानकारी के मुताबिक अभी सिर्फ टाटा अल्‍ट्रोज फेसलिफ्ट के क्रैश टेस्‍ट की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। यह जानकारी नहीं दी गई है कि इसका टेस्‍ट B-NCAP या Global NCAP की ओर से किया गया है या फिर टाटा की ओर से ही खुद इसको टेस्‍ट किया गया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही इस गाड़ी के टेस्‍ट के नतीजों को सार्वजनिक किया जा सकता है।

    कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स

    निर्माता की ओर से अल्‍ट्रोज फेसलिफ्ट में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स (Tata Altroz safety features) को ऑफर किया गया है। इसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग के साथ ही ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर, ऑटो फोल्‍ड ओआरवीएम, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, टीपीएमएस, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी, ई-कॉल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी है कीमत

    टाटा की ओर से अल्‍ट्रोज हैचबैक कार के फेसलिफ्ट को भारत में 6.89 लाख रुपये की इंट्रोडक्‍ट्री एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट को 11.29 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।