Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ आएगी Tata Altroz CNG, ऑटो एक्सपो 2023 में हुई थी शोकेस

    इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की बात करें तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ईंधन और मॉड्यूलर ईंधन फिल्टर के बीच ऑटो स्विच है। Tata Altroz CNG इस साल के अंत तक शोरूम में आ जाएगी।(जारण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 27 Jan 2023 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    Tata Altroz ​​CNG will come with dual cylinder setup, showcased at Auto Expo 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियों की डिमांड दिन पर दिन तेजी से बढ़ते जा रही है। हाल के दिनो में टाटा ने ऑटो एक्सपो में अपनी आने वाले दो सीएनजी मॉडल को शोकेस किया था। Altroz CNG और Punch CNG , ये दोनों ही मॉडल इस साल लॉन्च होने वाले है। हालाकिं वाहन निर्मताा कंपनी ने अब तक इसके लॉन्च तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Altroz CNG इस साल के अंत तक शोरूम में आ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया डुअल सिलेंडर सेटअप

    इस मॉडल के बारें में बात करें तो इसमें एक नया डुअल सिलेंडर सेटअप है जो इसके बूट स्पेस को अधिक खाता भी नहीं है। इसके बाद भी इस कार में आपको काफी बूट स्पेस मिलता है। इसमें तेजी से रिफिलिंग, ईंधन और मॉड्यूलर ईंधन फिल्टर के बीच ऑटो स्विच है। वहीं रिफ्यूलिंग के दौरान माइक्रो स्विच के जरिए आप इंजन को बंद कर सकते हैं। आपको बता दे ये मॉडल अपने सेगमेंट में पहली लीकेज डिटेक्शन तकनीक के साथ आता है जो किसी भी रिसाव के समय में पेट्रोल पर स्विच कर जाता है।

    Tata Altroz CNG

    इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है। वहीं सीएनजी मोड में, सेटअप 77PS की पावर और 95Nm का टार्क जनरेट प्रदान करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Tata Altroz CNG एक्सटीरियर और इंटीरियर

    इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की बात करें तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल वाले वेरिएंट की तरह ही इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, R16 मिलेगा। डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम भी इसमें मिलते हैं।

    Tata Altroz रेसर वेरिएंट

    वाहन निर्माता कंपनी सीएनजी वेरिएंट को लाने से पहले टाटा अल्ट्रोज़ रेसर वेरिएंट को लेकर आएगी। रेसर का मेन अट्रैक्शन ज्यादा पावरफुल, 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 120PS और 170Nm का टॉर्क बनाता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ FWD सिस्टम भी मिलता है। 

    ये भी पढ़ें-

    अगले साल दस्तक दे सकती है Suzuki की EVX, कंपनी 2030 तक लाएगी 6 नए ईवी

    बुलेट ट्रेन का मजा देगी Porsche 718 Cayman GT4 RS, ‘Festival of Dreams’ में हुई शोकेस