Move to Jagran APP

Tata Altroz CNG 19 अप्रैल को होगी लॉन्च, खत्म होगा इस प्रीमियम हैचबैक का इंतजार

Tata Altroz CNG launch date कंपनी ने टाटा अल्ट्रॉज सीएनजी के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस साल हुए 2023 Auto Expo में प्रदर्शित की गई टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक 19 अप्रैल को लॉन्च की जाएगी। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Mon, 17 Apr 2023 05:19 PM (IST)Updated: Mon, 17 Apr 2023 05:19 PM (IST)
Tata Altroz CNG launch date officially announced

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने आधिकारिक रूप से Altroz ​​CNG को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस साल हुए 2023 Auto Expo में कंपनी ने इसे प्रदर्शित किया था। आपको बता दें कि ये प्रीमियम हैचबैक कार TATA द्वारा पेश किए जाने वाला कंपनी का तीसरा सीएनजी मॉडल होगा। अभी कंपनी Tiago iCNG और Tigor iCNG को बेचती है। आइए आपको Altroz ​​CNG की लॉन्च डेट के बारे में बताते हैं।

इंतजार हुआ खत्म

बड़े दिनो से इस प्रीमियम हैचबैक कार की लॉन्च डेट को लेकर खबरें आ रही थीं। तमाम रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावा किया जा रहा था। आज यानी सोमवार को Tata Motors ने आधिकारिक रूप से बताया है कि कंपनी इसे 19 अप्रैल को लॉनच करने जा रही है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही Punch CNG की लॉन्चिग तिथि के बारे में जानकारी देगी।

कैसी होगी Altroz ​​CNG

Altroz ​​CNG लगभग पहले से मौजूद मॉडल जैसी ही होगी होने वाली है। इसमें दो CNG सिलेंडर लगाए गए हैं जो कार के बूट स्पेस को एकदम प्रभावित नहीं करते हैं। कंपनी ने पीछे से स्पेयर व्हील को भी हटा दिया है। इसके टॉप वेरिएंट में आपको सभी प्रमुख फीचर्स देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि कार पर ​​iCNG की बैजिंग होगी ये पहचान कराएगी कि ये एक सीएनज कार है।

Altroz ​​CNG के फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस कार में 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सी-पिलर्स पर लगे रियर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, चमकदार ब्लैक फिनिश, टू-टोन सीट अपहोल्स्ट्री, सिल्वर फिनिश के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश किया था और ये प्रोडक्शन मॉडल में भी देखने को मिल सकता है।

Altroz ​​CNG का इंजन

कंपनी Altroz ​​CNG को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी जो Tiago और Tigor CNG वेरिएंट में उपलब्ध है। मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन आईसीएनजी मोड में 73 बीएचपी और 95 एनएम उत्पन्न करने में सक्षम होगा। सीएनजी किट के बिना इंजन 84.82 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.