तरुण गर्ग को Hyundai इंडिया ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बने नए चीफ ऑपरेशन ऑफिसर
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने एक बयान में कहा तरुण गर्ग जो हुंडई इंडिया के सेल्स मार्केटिंग और सर्विस के डॉयरेक्टर थे उन्हें अब प्रमोट करके हुंडई इंडिया का नया चीफ ऑपरेशन ऑफिसर बनाया जा रहा है। गर्ग अपनी नई भूमिका में सेल्स और प्रोडक्ट स्ट्रेटजी की देखरेख करेंगे।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को तरुण गर्ग को कंपनी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर के रूप में पदभार दिया है। इसके अलावा, कंपनी सीनियर मैनेजमेंट पद पर अन्य मुख्य लोगों की नियुक्ती की। इससे पहले तरुण गर्ग हुंडई इंडिया के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डॉयरेक्टर थे।
कंपनी का बयान
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने एक बयान में कहा तरुण गर्ग, जो हुंडई इंडिया के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डॉयरेक्टर थे, उन्हें अब प्रमोट करके हुंडई इंडिया का नया चीफ ऑपरेशन ऑफिसर बनाया जा रहा है। गर्ग अपनी नई भूमिका में सेल्स और प्रोडक्ट स्ट्रेटजी की देखरेख करेंगे। कंपनी ने कहा कि अपनी नई जिम्मेदारी के अलावा तरुण गर्ग और गोपाल कृष्णन सीएस एचएमआईएल बोर्ड में होल टाइम निदेशक के रूप में काम करना जारी रखेंगे।
Hyundai सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2022
भारतीय बाजार में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री दिसंबर 2022 में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 57,852 यूनिट्स रही है। आपको बता दें Hyundai Motor India Ltd (HMIL) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2021 में इसी महीने में 48,933 यूनिट्स की सेल की थी। इसमें घरेलू ब्रिकी पिछले महीने 20.2 प्रतिशत बढ़कर 38,831 यूनिट्स की रही है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने इसकी 32,312 यूनिट्स की सेल की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।