Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर 2022 में रॉयल एनफील्ड खरीदने वाले ग्राहकों में आई गिरावट, हुई 68,400 मोटरसाइकिलों की बिक्री

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 11:31 AM (IST)

    दिसंबर 2021 में 65187 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री पिछले महीने 8 प्रतिशत घटकर 59821 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की अवधि में 8552 इकाइयों के मुकाबले इस साल 8579 यूनिट्स गाड़ियों को एक्सपोर्ट करने में कामयाब रही।

    Hero Image
    दिसंबर 2022 में घटी रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड के लिए साल 2022 काफी खास रहा है। क्योंकि, कंपनी ने उस दौरान कई प्रोडक्ट्स इंडियन मार्केट में लॉन्च और अनविल किया था। कंपनी ने रविवार को दिसंबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जहां उन्होंने 68,400 यूनिट्स मोटरसाइकिलों को बेचने में कामयाब रही। हालांकि, दिसंबर 2021 की तुलना में कंपनी 7 फीसद घाटा दर्ज किया है। दिसंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड ने 73,739 बाइक्स को बेचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बिक्री भी रही कम

    दिसंबर 2021 में 65,187 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री पिछले महीने 8 प्रतिशत घटकर 59,821 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की अवधि में 8,552 इकाइयों के मुकाबले इस साल 8,579 यूनिट्स गाड़ियों को एक्सपोर्ट करने में कामयाब रही।

    2022 में लॉन्च हुईं रॉयल एनफील्ड की ये 2 दमदार बाइक्स

    रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए साल 2022 काफी खास रहा है, क्योंकि कंपनी ने रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 और रॉयल एनफील्ड हंटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इन दोनों बाइक्स को देश में काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। 

    2022 के आखिरी में अनविल हुई थी ये बाइक

    बहुप्रतीक्षित Royal Enfield Super Meteor 650 का EICMA 2022 में पेश किया गया था और इसकी कीमतें जनवरी 2023 में सामने आएंगी। सुपर मेट्योर में 650cc पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन लगा हुआ है, 47 bhp की पॉवर और 52 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    साल 2023 में रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी ये 5 बाइक्स

    साल 2023 रॉयल एनफील्ड के लिए खास होने वाला है, क्योंकि कंपनी इस साल अपनी कई बहुप्रतिक्षित बाइक्स को भारत में उतारने के लिए तैयार है। अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट में सुपर मेट्योर 650, बुलेट 350, हिमालयन 450, शॉटगन 650 आदि बाइक्स के नाम शामिल हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इन बाइक्स को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है। 

    यह भी पढ़ें

    कार इंजन को ओवरहीटिंग से बचाना है तो जरू करें ये काम, बढ़ जाएगी लाइफ

    इस साल 2022 में सबसे अधिक बिकी ये एसयूवी, जानें लिस्ट में कौन शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner