Move to Jagran APP

Suzuki की बिक्री में 28 फीसद की बढ़त, वित्त वर्ष में हासिल की उच्चतम स्तर की सेल्स

सुजुकी मोटरसाइकिल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 30 फीसद की वृद्धि के साथ 747506 यूनिट्स की बिक्री की है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 02 Apr 2019 11:03 AM (IST)Updated: Tue, 02 Apr 2019 11:08 AM (IST)
Suzuki की बिक्री में 28 फीसद की बढ़त, वित्त वर्ष में हासिल की उच्चतम स्तर की सेल्स
Suzuki की बिक्री में 28 फीसद की बढ़त, वित्त वर्ष में हासिल की उच्चतम स्तर की सेल्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Suzuki Motorcycle India ने मार्च महीने 2019 में 28 फीसद की बढ़त के साथ 67,025 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मार्च 2018 में यह आंकड़ा 52,167 यूनिट्स का रहा था। घरेलू बाजार में 25 फीसद की बढ़त के साथ मार्च 2019 में 58,701 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मार्च 2018 में यह आंकड़ा 46,848 यूनिट्स का रहा था। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने अब तक की सबसे उच्चतम बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। सुजुकी मोटरसाइकिल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 30 फीसद की वृद्धि के साथ 7,47,506 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में 5,74,711 यूनिट्स का रहा था।

loksabha election banner

Suzuki के लिए वित्त वर्ष 2018-19 एक अच्छा वर्ष रहा है और कंपनी ने हरियाणा स्थित गुड़गांव में अपने प्लांट से चार मिलियन वाहन रोल आउट करके एक मील का पत्थर हासिल किया है। 2018 में, सुजुकी ने अपने मास-मार्केट प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में CBS और ABS की पेशकश के साथ मिडलवेट सेगमेंट में GSX-S750 और V-Strom 650 XT के साथ Burgman Street मैक्स-स्कूटर को लॉन्च किया है।

सुजुकी ने हाल ही में लॉन्च की DR-Z50

2019 Suzuki DR-Z50 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। यह Suzuki की भारत में तीसरी ऑफ-रोड रेंज मोटरसाइकिल है। Suzuki ने अपनी DR-Z50 की एक्स-शोरूम कीमत 2.55 लाख रुपये है। जापान की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता ने कहा, “स्पोर्ट मोटरसाइकिल के लिए 2019 Suzuki DR-Z50 एक आदर्श बाइक है।”

यह भी पढ़ें:

इस गर्मी कैसे रखें अपनी गाड़ी का ध्यान, अपनाएं ये 7 टिप्स

Royal Enfield की घरेलू बिक्री में 21 फीसद की गिरावट, FY2019 में हुई मामूली बढ़ोतरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.