Royal Enfield की घरेलू बिक्री में 21 फीसद की गिरावट, FY2019 में हुई मामूली बढ़ोतरी
Royal Enfield ने घरेलू बाजार में मार्च 2019 में 21 फीसद की गिरावट के साथ 58434 यूनिट्स की बिक्री की है ...और पढ़ें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Royal Enfield ने घरेलू बाजार में मार्च 2019 में 21 फीसद की गिरावट के साथ 58,434 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मार्च 2018 में यह आंकड़ा 74,209 यूनिट्स का रहा है। वहीं, कंपनी के निर्यात की बात करें तो 28 फीसद की बढ़त के साथ मार्च 2019 में 2,397 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि मार्च 2018 में 1,878 यूनिट्स का निर्यात किया था। मार्च 2019 में कुल बिक्री में 20 फीसद की गिरावट आई है जो कि 60,831 यूनिट्स रही है। इससे बीते वर्ष मार्च महीने में यह आंकड़ा 76,087 यूनिट्स का रहा था। Royal Enfield की कुल वित्त वर्ष 2018-19 की बिक्री में 1 फीसद की बढ़त के साथ 826,098 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 820,492 यूनिट्स का रहा था।
कंपनी के निर्यात की बात करें तो वित्त वर्ष 2018-19 में 8 फीसद की बढ़त के साथ 20,825 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि इससे बीते वित्त वर्ष कंपनी ने 19,262 यूनिट्स का निर्यात किया था। वहीं, रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री की बात करें तो वित्त वर्ष 2019 में 1 फीसद की वृद्धि के साथ 805,273 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि वित्त वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 801,230 यूनिट्स का रहा था।
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी Bullet Trials Works 350 और 500 को लॉन्च किया है जो कि Bullet 350 और Bullet 500 पर आधारित हैं।
यह भी पढ़ें:
TVS की घरेलू बिक्री में 6.59% की गिरावट, मार्च महीने में बिकी 310,901 यूनिट्स
Hyundai की वित्त वर्ष 2018-19 की बिक्री में 2.5% की बढ़त, मार्च महीने में आई गिरावट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।