Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki की इन दो पावरफुल बाइक में आई बड़ी खराबी, 5000 से ज्यादा यूनिट्स को वापस बुलाया

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:30 PM (IST)

    सुजुकी ने Gixxer 250 और Gixxer SF 250 की 5145 यूनिट्स को रिकॉल किया है जिनका निर्माण फरवरी 2022 से जून 2025 के बीच हुआ था। इन बाइक्स में V-Strom SX की रियर ब्रेक असेंबली लगने के कारण ब्रेक पैड और डिस्क के बीच सही कनेक्शन नहीं हो पा रहा था। कंपनी ग्राहकों से संपर्क करके मुफ्त में ब्रेक असेंबली बदलेगी। इन दोनों बाइक्स में 249cc का इंजन है।

    Hero Image
    सुज़ुकी ने Gixxer 250 में आई खराबी के चलते हजारों मोटरसाइकिल को रिकॉल किया।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Suzuki की Gixxer सीरीज, Bajaj Pulsar, Yamaha FZ और TVS Apache को टक्कर देती है। हालांकि, कंपनी का बड़ा 250cc लाइनअप, जिसमें Gixxer 250 (स्ट्रीट नेकेड), Gixxer SF 250 (स्पोर्ट्स बाइक) और V-Strom SX (एडवेंचर टूरर) शामिल हैं। इन तीनों में से Gixxer SF 250 में एक एक तकनीकी समस्या आई है। जिसकी वजह से कंपनी ने इसकी बड़ी संक्या में मॉडलों के लिए रिकॉल जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है समस्या?

    सुजुकी ने घोषणा की है कि Gixxer 250 और Gixxer SF 250 की 5,145 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। इन यूनिट्स का निर्माण फरवरी 2022 से जून 2025 के बीच हुआ था। कंपनी के मुताबिक, गलती से इन दोनों बाइक्स में वही रियर ब्रेक असेंबली लगा दी गई थी, जो V-Strom SX के लिए डिजाइन की गई थी। नतीजा यह हुआ कि ब्रेक पैड और डिस्क के बीच सही कनेक्शन नहीं हो पा रहा था, जिससे असमान घिसाव और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है।

    आगे क्या होगा?

    कंपनी ने साफ किया है कि रिकॉल प्रक्रिया के तहत सर्विस सेंटर खुद ग्राहकों से संपर्क करेंगे। प्रभावित मोटरसाइकिल की रियर ब्रेक असेंबली मुफ्त में बदली जाएगी और इसके लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    Gixxer 250 और SF 250 दोनों ही बाइक्स में 249cc का सिंगल-सिलेंडर, SOHC, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 26 bhp की पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि, फीचर्स और परफॉर्मेंस में मजबूत होने के बावजूद ये मोटरसाकिल भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में बहुत सफल नहीं हो पाई हैं।

    यह भी पढ़ें- Honda, TVS और Suzuki ने किया कमाल, बीते महीने कर दी इतने स्‍कूटर्स की बिक्री, Top-5 में शामिल ये नाम