Honda, TVS और Suzuki ने किया कमाल, बीते महीने कर दी इतने स्कूटर्स की बिक्री, Top-5 में शामिल ये नाम
Scooter Sales भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में इन स्कूटर्स को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किस कंपनी ने बीते महीने कितनी यूनिट्स की बिक्री की है। Top-5 लिस्ट में कौन कौन से स्कूटर शामिल हुए हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें बड़ी संख्या में स्कूटर भी शामिल होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान किन पांच स्कूटर्स की सबसे ज्यादा मांग रही है। Top-5 में कौन से निर्माता का कौन सा स्कूटर शामिल हुआ है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पहले नंबर पर रहा Honda Activa
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने होंडा एक्टिवा स्कूटर की सबसे ज्यादा मांग रही। इस स्कूटर की जुलाई में 2.37 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 1.95 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
दूसरे नंबर पर TVS Jupiter
टीवीएस की ओर से जुपिटर स्कूटर की बिक्री देशभर में की जाती है। बीते महीने भी इस स्कूटर मांग काफी रही। जानकारी के मुताबिक इसकी 1.24 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि 2024 में इसकी 74 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
तीसरे नंबर पर रहा Suzuki Access
सुजुकी की ओर से एक्सेस स्कूटर को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इस स्कूटर की बीते महीने के दौरान 68 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 2024 में इसी अवधि में इसकी 74 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
अगले नंबर पर रहा Honda Dio
होंडा की ओर से एक्टिवा के अलावा डियो स्कूटर को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इस स्कूटर की बीते महीने के दौरान करीब 28 हजार यूनिट्स की बिक्री हुई है। इससे पहले जुलाई 2024 में यह संख्या 33 हजार से ज्यादा यूनिट्स रही थी।
Top-5 में शामिल हुआ TVS NTorq
टीवीएस की ओर से जुपिटर के अलावा एन टॉर्क को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। बिक्री में गिरावट के बाद भी यह टॉप-5 लिस्ट में शामिल हुआ है। बीते महीने इसकी 26258 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि 2024 में इसी अवधि में यह संख्या 26829 यूनिट्स की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।