Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Hayabusa 25th Anniversary Model को किया गया पेश, कॉस्मैटिक बदलाव के साथ मिली नई पेंट स्कीम

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 05:00 PM (IST)

    Suzuki Hayabusa 25th Anniversary Model को वैश्विक रूप से अनवील किया गया है। इस पॉपुलर मोटरसाइकिल की बिक्री शुरू हुए 25 साल हो गए हैं और इस माइलस्टोन को पार करने के बाद जापानी निर्माता ने Hayabusa के एक स्पेशल वेरिएंट को पेश किया है। इस सुपरबाइक के विशेष संसकरण में समान लिक्विड-कूल्ड इनलाइन 4-इंजन है दिया गया है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर से जुड़ा है।

    Hero Image
    Suzuki Hayabusa 25th anniversary edition unveiled in global market

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Hayabusa को 1998 में पहली बार लॉन्च किया गया था। इसने भारत में भी एक जबरदस्त फैन बेस बनाया है। Hayabusa को वैश्विक बाजार में पेश किए हुए 25 साल हो गए हैं और इस माइलस्टोन को अचीव करने के बाद जापानी निर्माता ने अपनी इस बाइक का एक स्पेशल वेरिएंट पेश किया है। आइए, जान लेते हैं कि Suzuki Hayabusa 25th Anniversary Model में क्या ऑफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Hayabusa 25th Anniversary Model

    इस पॉपुलर मोटरसाइकिल की बिक्री शुरू हुए 25 साल हो गए हैं और इस माइलस्टोन को पार करने के बाद जापानी निर्माता ने Hayabusa के एक स्पेशल वेरिएंट को पेश किया है। इस विशेष संस्करण के लिए, निर्माता ने इसके कॉस्मौटिक अपडेट को सीमित कर दिया है। इसमें डुअल-टोन ऑरेंज/ब्लैक पेंट स्कीम शामिल है। इसके अतिरिक्त, ड्राइव चेन एडजस्टर जैसे कुछ कंपोनेंट एक विशेष एनोडाइज्ड गोल्डन रंग को स्पोर्ट करते हैं। इसके ट्विन मफलर 'Kanji'लोगो प्रदर्शित करते हैं, जबकि फ्यूल टैंक में थ्री-डायमेंशनल सुजुकी एम्बलम दिया गया है।

    पॉवरट्रेन

    इस सुपरबाइक के विशेष संसकरण में समान, लिक्विड-कूल्ड इनलाइन 4-इंजन है दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर से जुड़ा है। इसे समान 190 एचपी और 150 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करने के लिए तैयार किया गया है। इस तरह कहा जा सकता है कि इसका 25th Anniversary Model केवल कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है।

    Suzuki Hayabusa की सभी जनरेशन

    जैसा कि आपको बताया, इस मोटरसाइकिल की शुरुआत 1998 में जर्मनी में आयोजित इंटरमोट में हुई थी। नौ साल बाद 2007 में, मोटरसाइकिल को 1,340 सीसी के बड़े विस्थापन के साथ पहला नया रूप मिला। 2021 में, निर्माता ने तीसरी पीढ़ी की हायाबुसा को अधिक शक्तिशाली इंजन और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल के साथ पेश किया।

    वर्तमान में ये मोटरसाइकिल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार सहित दुनिया भर के 48 देशों में बेची जाती है। इस मोटरसाइकिल को अगले कुछ हफ्तों से वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। हालांकि, भारत में इसके आगमन पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत 16.9 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।