नए रंग में लॉन्च हुआ Suzuki Avenis 125 स्कूटर, मिलता है दमदार इंजन, जानें कितनी है कीमत
Suzuki Avenis 125 सुजुकी की ओर से भारत में कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किए जाने वाले Suzuki Avenis 125 स्कूटर के ड्यूल टोन रंग को लॉन्च किया है। इसमें क्या खासियत दी गई है। किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में Suzuki Avenis 125 को नए रंग के साथ लॉन्च कर दिया है। इसमें कितना दमदार इंजन मिलता है। कैसे फीचर्स मिलते हैं। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
नए रंग में लॉन्च हुआ Suzuki Avenis 125
सुजुकी की ओर से Suzuki Avenis 125 स्कूटर को नए रंग में लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसमें मेटेलिक प्लेटिनम सिल्वर नंबर-2 और ग्लास स्पार्कल ब्लैक रंग में ऑफर किया गया है। इसके पहले इसमें ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल मीरा रेड और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक रंगों का विकल्प भी मिल रहा है।
अधिकारियों ने कही यह बात
सुजुकी मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट दीपक मुटरेजा ने कहा कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया में, हम ऐसे उत्पाद पेश करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो सवारों की बदलती प्राथमिकताओं को दर्शाते हैं। एवेनिस का नया रंग इसके स्पोर्टी व्यक्तित्व में एक बोल्ड ट्विस्ट जोड़ता है और हमारे युवा ग्राहकों को सड़कों पर अपनी शैली व्यक्त करने का एक और रोमांचक तरीका देता है। इस नए रंग के साथ, हम एवेनिस के आकर्षण को बढ़ाते हुए उत्साह को बरकरार रखते हैं।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इसमें 124.3 सीसी की क्षमता का इंजन दिया जाता है। जिससे स्कूटर को 8.7 पीएस की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ इसमें ईएसपी तकनीक भी दी जाती है।
कैसे हैं फीचर्स
सुजुकी अवनिस 125 स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, स्प्लिट ग्रैब रेल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पोर्टी स्टेप सीट, 21.8 लीटर की क्षमता का बूट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 91400 रुपये रखी गई है। इसके राइड कनेक्ट वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 93200 रुपये है।
किनसे है मुकाबला
सुजुकी के अवनिस 125 स्कूटर को 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Honda Activa 125, TVS Jupiter 125, Hero Destini 125, Suzuki Access 125 जैसे स्कूटर्स के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।