Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक के साथ CBS फीचर से हुआ लैस, कीमत में हुई बढ़ोतरी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 26 Mar 2019 08:41 AM (IST)

    Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक CBS वेरिएंट को केवल बाएं ब्रेक लीवर को दबाकर फ्रंट और रियर ब्रेक को संचालित करने में सक्षम होगा

    Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक के साथ CBS फीचर से हुआ लैस, कीमत में हुई बढ़ोतरी

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Suzuki Motorcycle India ने अपना Access 125 स्कूटर का ड्रम ब्रेक वर्जन कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन Suzuki Access 125 CBS ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 56,667 (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। नॉन-CBS मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में करीब 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अब यह पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है। नए नियम 125 cc और ABS से नीचे के सभी दोपहिया वाहनों पर बड़े डिस्प्लेसमेंट के साथ हर चीज के लिए अनिवार्य करते हैं और इन मानदंड़ों की समय सीमा 31 मार्च 2019 है। Access 125 में पहले ही डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर ABS दिया गया है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था और कंपनी के अनुसार ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक CBS वेरिएंट को केवल बाएं ब्रेक लीवर को दबाकर फ्रंट और रियर ब्रेक को संचालित करने में सक्षम होगा। CBS फ्रंट और रियर ब्रेक बलों के बीच एक अच्छा संतुलन के साथ ब्रेकिंग दूरी को कम करने में मदद करता है। CBS के अलावा Access 125 के स्टाइलिंग और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पावर के तौर पर स्कूटर में 124cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.5 bhp की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

    Access 125 के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Access में एक फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प भी दिया गया है। वहीं, 130mm ड्रम ब्रेक्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। Suzuki Access 125cc सेगमेंट स्कूटर्स में बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स में से एक है और यह भारत में Honda Activa 125, Aprilia SR 125, Vespa LX, और TVS NTorq को कड़ी टक्कर देता है।

    यह भी पढ़ें:

    दिल्ली पुलिस को मिली यह हाईटेक बस, आतंकी मंसूबों को करेगी नाकाम

    Shelby Mustang GT500 भारत में इस साल हो सकती है लॉन्च