Suzuki Access 125 BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 64800 रुपये से शुरू
Suzuki Access 125 भारतीय बाजार में BS6 इंजन के साथ लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 64800 रुपये रखी है
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Access 125 भारतीय बाजार में BS6 इंजन के साथ लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 64,800 रुपये रखी है जो कि इसके ड्रम ब्रेक्स और स्टील वेरिएंट की है। वहीं, इसके टॉप स्पेक डिस्क ब्रेक के साथ एलॉय व्हील्स वेरिएंट की कीमत 69,500 रुपये है। Suzuki Access 125 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है। यह सुजुकी द्वारा उतारा गया पहला मॉडल है जिसमें BS4 से BS6 में अपडेट किया गया है।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, Koichiro Hirao ने कहा, "हम सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के नए युग में एंट्री करने जा रहे हैं, जिसमें हम अपना पहला BS6 मानकों के अनुरूप नया प्रोडक्ट - सुजुकी एक्सेस 125 लॉन्च कर रहे हैं। हमें विनियामक समय से पहले नए फैमिली स्कूटर को पेश करने पर गर्व है और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को नए उत्सर्जन मानदंड़ों के साथ संरेखित करने की दिशा में काम करना जारी रखता है। Suzuki Access 125 ने कंपनी की वृद्धि में एक बड़ा योगदान दिया है और इसे ग्राहकों से काफी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। हमें विश्वास है कि नई सुजुकी एक्सेस 125 BS6 मानकों के साथ लॉन्च करके हम अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करते रहेंगे।"
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 6,750 rpm पर 8.6 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी हेडलाइट में LED यूनिट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी अपडेट किया है। नई सुजुकी एक्सेस 125 BS6 वर्जन के स्टैंडर्ड वेरिएंट में एलॉय ड्रम ब्रेक, एलॉय डिस्क ब्रेक और स्टील ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर को पांच कलर विकल्प - पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।