Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hyundai AURA को सिर्फ इतने रुपये में करें बुक, मिलेंगे अब तक के नए फीचर्स

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 01:37 PM (IST)

    Hyundai AURA को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा हुंडई की ये सेडान इन खास फीचर्स से लैस होगी।

    Hyundai AURA को सिर्फ इतने रुपये में करें बुक, मिलेंगे अब तक के नए फीचर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में जल्द अपनी नई कार Hyundai AURA को लॉन्च करने वाली है। अगर आपको यह कार पसंद आ रही है तो आप इस कार को महज 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। यहां हम आपको इस कार बारे में बता रहे हैं कि इसके फीचर्स कैसे होंगे और इसमें क्या-क्या खास होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai AURA में बेस्ट इन सेग्मेंट में 5.3 डिजिटल स्पीडोमीटर एंड मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, Arkamys प्रीमियम साउंड, प्रोजेक्टर फॉग लैंप और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई ऑरा में फर्स्ट इन सेग्मेंट के तहत वायरलेस चार्जर, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, आउटसाइड डोर हैंडल क्रॉम, लैदर व्रेप्ड गियर नॉब, इको कोटिंग, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और एयर कर्टेन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो इस स्टाइलिश सेडान में 1 लीटर का BS-6 T-GDI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और दूसरा 1.2 लीटर का BS-6 ECOTORQ डीजल इंजन दिया जाएगा। यह दोनों इंजन सुपर परफॉर्मेंस के साथ फ्यूल एफिशिएंसी वाले होंगे।

    लुक और डिजाइन

    लुक और डिजाइन की बात करें तो Hyundai AURA में मॉड्रन और स्टनिंग डिजाइन वाली होगी। इस सेडान में प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप, ट्विन बूमरेंग डे टाइम रनिंग लैंप, स्टाइलिश Z शेप्ड एलईडी टेल लैंप्स और R15 डायमंड कट एलॉय व्हील दिए जाएंगे।

    सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी के लिहाज से बात की जाए तो Hyundai AURA को स्ट्रॉन्ग बॉडी स्ट्रक्चर से लैस करके बनाया गया है जो कि बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। यह सेडान स्ट्रेस-फ्री ड्राइविंग देती है। इस सेडान को एक्टिव और पैसिव सेफ्टी देने के लिए एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम के साथ कम NVH और सुपीरियर हैंडलिंग देने के लिए तैयार किया गया है।

    यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार रुपये में बुक करें Jawa Perak, चलाने में है बेहद स्टाइलिश

    यह भी पढ़ें: Kia Seltos की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी महंगी हुई यह SUV