Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 10 हजार रुपये में बुक करें Jawa Perak, चलाने में है बेहद स्टाइलिश

    अगर आप अपने लिए नई बाइक Jawa Perak खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस Bike को मात्र 10 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

    By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Fri, 03 Jan 2020 06:07 PM (IST)
    मात्र 10 हजार रुपये में बुक करें Jawa Perak, चलाने में है बेहद स्टाइलिश

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद Jawa Perak के बारे में बता रहे हैं जो कि भारत में बिकने वाली स्टाइलिश बाइक में से एक है। भारतीय बाजार में इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है, यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बाइक को कितने रुपये में बुक किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर और स्पेशिफिकेशन

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Jawa Perak में 334CC सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 5250 Rpm पर 30 Bhp की पावर और 4000 Rpm पर 31 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इसके इंजन को कंस्टेंट मैश 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। जावा की यह बाइक युवाओं के लिए काफी स्टाइलिश है जो कि पावर के मामले में अच्छे खासी बाइक को टक्कर देती हैं।

    ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

    ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Jawa Perak के फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है और रियर में मोनो शॉक एब्स्रोबर, 7 स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन के मामले में Jawa Perak की सीट की ऊंचाई 750mm, कर्ब वेट 179 किलो, व्हीलबेस 1485mm और फ्यूल टैंक 14 लीटर का दिया गया है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Jawa Perak की शुरुआती कीमत 1,94,500 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

    यह भी पढ़ें: ऑफ रोड SUV Force Gurkha इन फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है पावरफुल

    यह भी पढ़ें: Honda Activa 6G जल्द होगा भारत में लॉन्च, ऐसे होंगे फीचर्स