Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑफ रोड SUV Force Gurkha इन फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है पावरफुल

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jan 2020 04:55 PM (IST)

    Force Gurkha ऑफ रोड SUV फीचर्स और पावर के मामले में काफी दमदार है यहां जानें क्या कुछ है इसमें खास

    ऑफ रोड SUV Force Gurkha इन फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है पावरफुल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Force Gurkha भारतीय बाजार में बिकने वाली Off Road SUV है जो कि दमदार फीचर्स से लैस है। यहां हम आपको इस एसयूवी के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। अगर आप कोई नई Off Road SUV खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात की जाए तो Force Gurkha की चौड़ाई 1820 mm, लंबाई 3992, ऊंचाई 2075 mm, ऑवरहैंग फ्रंट 735 mm, ऑवरहैंग रियर 857 mm, फ्रंट ट्रैक 1530, ट्रैक रियर 1480, कुल वजन 2510 किलो, व्हीलबेस 2400 mm और फ्यूल टैंक 63.5 लीटर का है।

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो Force Gurkha में 2149cc का 4 सिलेंडर वाला इनलाइन TCIC कॉमन रेल इंजन दिया गया है जो को कि 3800 Rpm पर 140 Hp की पावर और 1600-2400 Rpm पर 321 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एसयूवी के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह एसयूवी 4x4 की पावर के साथ आती है।

    सस्पेंशन

    सस्पेंशन की बात की जाए तो Force Gurkha के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाइड्रॉलिक टेलिस्कॉपिक शॉक एब्स्रोबर एंड एंटी रोल बार और पैन हार्ड रोड के साथ मल्टी लिंक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में हाइड्रॉलिक टेलिस्कॉपिक शॉक एब्स्रोबर और एंटी रोल बार के साथ मल्टी लिंक विद पैन हार्ड रोड सस्पेंशन दिया गया है।

    ब्रेकिंग सिस्टम

    ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Force Gurkha के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Force Gurkha की शुरुआती कीमत 9,99,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

    यह भी पढ़ें: 28km का माइलेज देने वाली इस किफायती Sedan पर Maruti दे रही तगड़ा डिस्काउंट

    यह भी पढ़ें: पेट्रोल की बढ़ती कीमत से राहत देगा Hero का ये Electric Scooter, ये कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट