Tata, Maruti या Hyundai? जून 2025 में Sub-4 मीटर SUV की रेस में किसने मारी बाजी, टॉप-5 लिस्ट में कौन है शामिल
Compact SUV Sales भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में कई विकल्प ऑफर किए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जून 2025 में किस एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। Top-5 में किस निर्माता की किस एसयूवी को जगह मिली है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। हर महीने लाखों यूनिट्स की बिक्री की जाती है। जिनमें से सबसे ज्यादा योगदान एसयूवी सेगमेंट के वाहनों का होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में किस निर्माता की किस एसयूवी की सबसे ज्यादा मांग रही है। Top-5 में कौन सी एसयूवी को शामिल किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पहले नंबर पर रही Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki Brezza को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 14507 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसकी बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 10.14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
दूसरे नंबर पर रही Tata Nexon
टाटा मोटर्स की ओर से इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को ICE के साथ ही EV में भी ऑफर किया जाता है। बीते महीने के दौरान इसकी कुल बिक्री 11602 यूनिट्स की रही है। इसी के साथ Top-5 लिस्ट में इस एसयूवी को दूसरा स्थान मिला है।
तीसरे नंबर पर आई Tata Punch
टाटा मोटर्स की ओर से माइक्रो एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली टाटा पंच को भी काफी पसंद किया जाता है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 10446 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके साथ ही इसे लिस्ट में तीसरे पायदान पर जगह मिली है।
अगले नंबर पर रही Maruti Suzuki Fronx
मारुति सुजुकी की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति फ्रॉन्क्स की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 9815 यूनिट्स की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 1.31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Top-5 में शामिल हुई Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा की ओर से भी इस सेगमेंट में Mahindra XUV 3XO को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 7089 यूनिट्स की बिक्री की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।