Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steelbird ने 1299 रुपये में लॉन्‍च किया नया हेलमेट Vintage 3.0, रेट्रो लुक के साथ मिलेगी बेहतरीन सुरक्षा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    Steelbird Helmet देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता स्‍टीलबर्ड ने भारतीय बाजार में नए हेलमेट के तौर पर Vintage 3.0 को लॉन्च किया है। इसमें किस तरह का स्टाइल और सुरक्षा को दिया जा रहा है। इस हाफ-फेस हेलमेट किस तरह की खासियत के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसमें कितने रंगों के विकल्‍प दिए गए हैं। हेलमेट को किस कीमत पर ऑफर किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Steelbird ने Vintage 3.0 हेलमेट को किस कीमत पर लॉन्‍च किया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अगर आप स्‍कूटर या बाइक पर सफर करते हैं तो सुरक्षा के लिए एक अच्छे हेलमेट का उपयोग काफी जरूरी होता है। अच्‍छी क्‍वालिटी के हेलमेट न सिर्फ आपको सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से किए जाने वाले चालान से भी बचाता है। देश की प्रमुख हेलमेट निर्माता Steelbird ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए नया हाफ फेस हेलमेट Vintage 3.0 लॉन्च किया है। Steelbird के नए हेलमेट को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। किस तरह के डिजाइन और फीचर्स के साथ इसे लॉन्‍च (Steelbird new helmet 2025) किया गया है। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steelbird का नया हेलमेट हुआ लॉन्‍च

    हेलमेट निर्माता स्‍टीलबर्ड की ओर से भारतीय बाजार में नया हेलमेट को लॉन्‍च (Vintage 3.0) किया गया है। नए हेलमेट को हाफ फेस हेलमेट के तौर पर लॉन्‍च किया गया है।

    क्‍या है खासियत

    स्‍टीलबर्ड के Vintage 3.0 को भारत में क्रूज़र बाइकिंग कल्चर और स्कूटर राइडिंग के बढ़ते चलन को देखकर और राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस हेलमेट के डिजाइन को 1970 के चलन के मुताबिक डिजाइन किया गया है, जिससे इसे रेट्रो लुक मिलती है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    स्‍टीलबर्ड हेलमेट के एमडी राजीव कपूर ने कहा कि Vintage 3.0 मोटरसाइक्लिंग विरासत को सलाम है, जिसमें रेट्रो डिज़ाइन को अत्याधुनिक सुरक्षा और अद्वितीय आराम के साथ जोड़ा गया है। यह उन राइडर्स के लिए है जो अलग दिखना चाहते हैं, सुरक्षित रहना चाहते हैं और हर राइड में आज़ादी महसूस करना चाहते हैं।”

    हेलमेट में दी खास तकनीक

    स्‍टीलबर्ड की ओर से इस हेलमेट को खास तकनीक के साथ बनाया गया है। इसमें एडवांस स्क्रू-फ्री क्विक रिलीज़ मैकेनिज़्म को दिया गया है, जो राइडर्स को बिना किसी उपकरण के आसानी से हेरिटेज-स्टाइल पीक और फुल प्रोटेक्टिव वाइज़र के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। अतिरिक्त कस्टमाइजेशन के लिए इसे Steelbird के 3-इन-1 मास्क सिस्टम के साथ कम्पैटिबल बनाया गया है और इसके पीछे गॉगल्स होल्डर स्ट्रैप दिया गया है, जो स्टाइल और उपयोगिता का बेहतरीन संतुलन प्रस्तुत करता है।

    कितना है सुरक्षित

    निर्माता की ओर से नए हेलमेट को हाई इम्‍पैक्‍ट एबीएस आउटर शेल के साथ बनाया गया है। इसमें लगे हाई-डेंसिटी EPS लाइनर टकराव की स्थिति में इम्पैक्ट फोर्स को कम करने में मदद करता है। इस तरह की सुरक्षा के कारण इसे ISI और DOT सर्टिफिकेशन ISI (IS 4151:2015) और DOT (FMVSS 218, USA) मिलता है। 

    कितनी है कीमत

    Steelbird Vintage 3.0 को भारतीय बाजार में 1299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर इसमें कलर-मैच पीक वाइज़र्स और स्मोक वाइज़र जैसे एड ऑन विकल्‍प का चयन किया जाता है तो इसकी कीमत 1599 रुपये तक हो सकती है। इसे 15 रंगों के विकल्‍प के साथ लेकर आया गया है। इस हेलमेट को M (580mm), L (600mm), और XL (620mm) साइज में खरीदा जा सकता है।