Steelbird ने लॉन्च किया नया हेलमेट, हाफ फेस डिजाइन से गर्मी में होगी आसानी, 1299 रुपये में मिल जाएगी जबरदस्त सेफ्टी
देश में बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं जिसमें दो पहिया वाहनों की संख्या काफी होती है। इसे कम करने के लिए हेलमेट का उपयोग करना काफी जरूरी है। हेलमेट निर्माता Steelbird की ओर से हाफ फेस डिजाइन के साथ नया हेलमेट लॉन्च (SBH-23 AVA) किया गया है। इस हेलमेट में किस तरह की खासियत दी गई है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप स्कूटर या बाइक पर सफर करते हैं तो सुरक्षा के लिए एक अच्छे हेलमेट का उपयोग काफी जरूरी होता है। अच्छी क्वालिटी के हेलमेट न सिर्फ आपको सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से किए जाने वाले चालान से भी बचाता है। हेलमेट निर्माता Steelbird ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए नया हेलमेट लॉन्च किया है, जो हाफ फेस हेलमेट है। Steelbird SBH-23 AVA हेलमेट को किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। किस तरह के डिजाइन और फीचर्स के साथ इसे लॉन्च (Steelbird new helmet 2025) किया गया है। आइए जानते हैं।
Steelbird का नया हेलमेट हुआ लॉन्च
हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड की ओर से भारतीय बाजार में नया हेलमेट को लॉन्च (SBH-23 AVA) किया गया है। नए हेलमेट को हाफ फेस हेलमेट के डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।
क्या है खासियत
स्टीलबर्ड के SBH-23 AVA को भारत में पड़ने वाली गर्मी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जिस कारण हेलमेट में वेंटिलेशन और बेहतर राइडर कम्फर्ट प्रदान करता है। इसके इटालियन डिज़ाइन वाले इंटीरियर्स मल्टीपोर, रिमूवेबल और वॉशेबल (Steelbird helmet features) हैं, जो लंबे समय तक उपयोग के दौरान भी स्वच्छता और ताजगी बनाए रखते हैं।
अधिकारियों ने कही यह बात
स्टीलबर्ड हेलमेट के एमडी राजीव कपूर ने कहा कि गर्मी के मौसम में सवारी करना अपने साथ कई चुनौतियाँ लाता है – जैसे तेज गर्मी, धूल और लंबे सफर। SBH-23 AVA के साथ हमने एक ऐसा हेलमेट विकसित किया है, जो न सिर्फ सुरक्षा और वेंटिलेशन देता है, बल्कि इसमें इटालियन स्टाइल का आकर्षण भी है जिसे राइडर्स जरूर पसंद करेंगे।
खास तकनीक के साथ बनाया हेलमेट
यह हेलमेट हाई-इम्पैक्ट ABS शेल और मल्टी-लेयर हाई डेंसिटी EPS के साथ आता है, जो बेहतरीन इम्पैक्ट एब्जॉर्प्शन देता है। इसमें पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच वाइज़र और इनर ब्लैक सनशील्ड है, जो तेज धूप में भी स्पष्ट और चमक रहित विजन प्रदान करता है, जिससे आंखों पर दबाव कम होता है और सुरक्षा बढ़ती है।
कितना है व्यवहारिक
SBH-23 AVA में यूरोपीय मानक का माइक्रो-मैट्रिक बकल दिया गया है, जो तेज और सुरक्षित लॉकिंग सुनिश्चित करता है। साथ ही इसमें लॉन्ग राइड के लिए नेक प्रोटेक्टर और लंबी विजन क्लैरिटी के लिए एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइज़र भी शामिल है।
कितनी है कीमत
Steelbird SBH-23 AVA को भारतीय बाजार में 1299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे कई रंगों के विकल्प के साथ लेकर आया गया है। इस हेलमेट को M (580mm), L (600mm), और XL (620mm) साइज में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।