Greater Noida West Underpass: हाई स्पीड सुपरबाइक ने 2 लोगों की जान, CCTV में खुला राज
नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक के पास मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार डुकाटी सुपरबाइक पुलिस के बैरिकेड से टकराकर सीधे एक निर्माणाधीन अंडरपास के 7 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डुकाटी सुपरबाइक पुलिस के बैरिकड से टकराकर सीधे एक निर्माणधीन अंडरपास के 7 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आइए जानते हैं कि इस घटना के बारे में विस्तार में।
CCTV फुटेज में क्या दिखा?
सीसीटीवी में कैद घटना में सुपरबाइक की स्पीड बेहद तेज थी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक चालक ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बाइक समय पर नहीं रुक सकी और सीधे जाकर बैरिकेड से टकरा गई। बैरिकेट से टकक्र के बाद दोनों बाइक सवार निर्माणाधीन गड्ढे में जा गिरे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: गौर सिटी अंडरपास के पास हुए दो दिन पुराने हादसे का CCTV वीडियो आया सामने।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) June 19, 2025
तेज रफ्तार सुपर बाइक ने पहले पुलिस की बैरिकेडिंग को टक्कर मारी और फिर सीधे अंडरपास में जा गिरी। pic.twitter.com/YfuGW9Hpfy
सुरक्षा के नियमों की अनदेखी
पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे, जो इस हादसे को और ज्यादा घातक बना दिया। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। निर्माणधीन गड्ढे को घेरने के लिए लोहे की रेलिंग लगाई गई थी, लेकिन टक्कर की ताकत इतनी ज्यादा थी कि रेलिंग टूट गई और बाइक सीधा नीचे जा गिरी। जिसकी वजह से दोनों बाइक सवार की जान चली गई है।
कौन-सी बाइक थी?
हादसे में Ducati Scrambler बाइक शामिल थी, जो एक हाई-एंड सुपरबाइक है, जिसकी कीमत करीब 9.97 लाख से लेकर 12.60 लाख रुपये के बीच है। भारतीय बाजार में इसे दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जाता है, जिसमें से एक 647.95cc का इनलाइन ट्विन-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन और दूसरा 803 cc का इंजन है। इन दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विक शिफ्ट अप/डाउन तकनीक दी गई है। इसके 800 सीसी का इंजन वाले की टॉप स्पीड 299 kmph है। यह 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक आसानी से पहुंच जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।