Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida West Underpass: हाई स्पीड सुपरबाइक ने 2 लोगों की जान, CCTV में खुला राज

    नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक के पास मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार डुकाटी सुपरबाइक पुलिस के बैरिकेड से टकराकर सीधे एक निर्माणाधीन अंडरपास के 7 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:04 PM (IST)
    Hero Image

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डुकाटी सुपरबाइक पुलिस के बैरिकड से टकराकर सीधे एक निर्माणधीन अंडरपास के 7 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आइए जानते हैं कि इस घटना के बारे में विस्तार में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCTV फुटेज में क्या दिखा?

    सीसीटीवी में कैद घटना में सुपरबाइक की स्पीड बेहद तेज थी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक चालक ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बाइक समय पर नहीं रुक सकी और सीधे जाकर बैरिकेड से टकरा गई। बैरिकेट से टकक्र के बाद दोनों बाइक सवार निर्माणाधीन गड्ढे में जा गिरे।

     

    सुरक्षा के नियमों की अनदेखी

    पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे, जो इस हादसे को और ज्यादा घातक बना दिया। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। निर्माणधीन गड्ढे को घेरने के लिए लोहे की रेलिंग लगाई गई थी, लेकिन टक्कर की ताकत इतनी ज्यादा थी कि रेलिंग टूट गई और बाइक सीधा नीचे जा गिरी। जिसकी वजह से दोनों बाइक सवार की जान चली गई है।

    कौन-सी बाइक थी?

    हादसे में Ducati Scrambler बाइक शामिल थी, जो एक हाई-एंड सुपरबाइक है, जिसकी कीमत करीब 9.97 लाख से लेकर 12.60 लाख रुपये के बीच है। भारतीय बाजार में इसे दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जाता है, जिसमें से एक 647.95cc का इनलाइन ट्विन-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन और दूसरा 803 cc का इंजन है। इन दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विक शिफ्ट अप/डाउन तकनीक दी गई है। इसके 800 सीसी का इंजन वाले की टॉप स्पीड 299 kmph है। यह 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक आसानी से पहुंच जाती है।

    यह भी पढ़ें- क्या Harrier EV की तरह खतरनाक पहाड़ पर चढ़ी Maruti Alto? फैक्ट चेक में सामने आई Viral Video की सच्चाई