Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Harrier EV की तरह खतरनाक पहाड़ पर चढ़ी Maruti Alto? फैक्ट चेक में सामने आई Viral Video की सच्चाई

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में Toyota Innova Crysta Mahindra XUV300 और Maruti Suzuki Alto जैसी गाड़ियां एक पहाड़ी शिखर पर दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो Harrier EV के विज्ञापन से प्रेरित है जिसमें हरियर EV ने केरल के एलिफैंट रॉक पर चढ़ाई की थी। फैक्ट चेक में पता चला कि यह जगह उरावप्पारा मंदिर है जो एलिफैंट रॉक से काफी अलग है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 20 Jun 2025 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    Harrier EV को टक्कर! Toyota Innova, Mahindra XUV300 और Maruti Alto का पहाड़ी पर स्टंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन गाड़ियां एक पहाड़ के शिखर पर दिखाई दे रही है। यह गाड़ियां Toyota Innova Crysta, Mahindra XUV300 और Maruti Suzuki Alto है। यह वीडियो Harrier EV के एक विज्ञापन से प्रेरित लग रही है, जिसमें हरियर EV ने केरल के एलिफैंट रॉक पहाड़ पर चढ़ाई गई थी। आइए जानते हैं कि क्या सच में इन कारों ने हरियर EV जैसी खतरनाक जगह पर चढ़ाई की है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Harrier EV का विज्ञापन?

    टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में Harrier EV को लॉन्च किया है। इसके लॉन्च से पहले कंपनी की तरफ से एक वीडियो जारी किया, जिसमें कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV की क्षमता को साबित किया गया। विज्ञापन में हरियर EV को केरल के एलिफैंट रॉक पर चढ़ाया गया, जो काफी कठिन रास्ता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by TATA.ev (@tata.evofficial)

    वायरल वीडियो की सच्चाई

    केरल के कुछ युवकों ने इस विज्ञापन से इंसपायर होते हुए एक वीडियो बनाई, जिसमें वे कारों को एक पहाड़ी शिखर पर ले गए। जब हमने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पता चला कि यह जगह उरावप्पारा मंदिर है, जो हाथी पत्थर से करीब 223 किमी दूर है। इसपर पहुंचने का रास्ता उतना खतरनाक नहीं है, जितना एलिफैंड रॉक का है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि Innova Crysta, Mahindra XUV300 और Maruti Suzuki Alto ऑफ-रोड हालात में वहां पहुंचीं, लेकिन यह एलिफैंड रॉक जितना मुश्किल नहीं है। मानसून के समय इस जगह का नजारा बेहद शांत और खूबसूरत है, जो रील को आकर्षक बनाता है। वायरल वीडियो में युवक उरावप्पारा मंदिर के शिखर पर दिखाई दे रहे हैं, जहां तक आधिकारिक तौर पर जाने की इजाजत नहीं है और वहां पर कोई खतरनाक चढ़ाई नहीं है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Arun Murali (@arun_retrievez)

    Harrier EV और Maruti Suzuki Alto की तुलना

    हरियर EV की तुलना में मारुति अल्टो एक छोटी और हल्की कार है, जो आम तौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए नहीं बनाई गई। उरावप्पारा मंदिर तक इसका पहुंचना संभव है क्योंकि वहां पर काफी दूरी तर सड़क है, लेकिन एलिफैंट रॉक पर अल्टो का जाना असुरक्षित और असंभव है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में नदी में फंस गई Toyota की SUV, JCB की मदद से बाहर निकाली 30 लाख की गाड़ी