Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony-Honda की पहली इलेक्ट्रिक कार Afeela 1 EV लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 480km तक का रेंज

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 09:00 PM (IST)

    Afeela 1 EV की प्री-रिजर्वेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग के लिए ग्राहकों को करीब $200 (लगभग 17000 रुपये) का प्री-पेमेंट करना होगा। यह कार 2025 में कैलिफोर्निया में उपलब्ध होगी और इसकी डिलीवरी 2026 के बीच से शुरू हो सकती है। इसमें कई बेहतरी फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि Afeela 1 EV किन फीचर्स से लैस है।

    Hero Image
    Sony-Honda की इलेक्ट्रिक कार Afeela 1 EV।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 का आयोजन हो रहा है। इस ऑटो शो में सोनी होंडा मोबिलिटी ने अपनी Afeela 1 EV को पेश किया है। दोनों ने मिलकर अपहली पहली इलेक्ट्रिक कार Afeela 1 EV को पेश किया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स और स्मार्ट तकनीक के साथ लेकर आया गया है। इनसे ड्राइवर और पैसेंजर को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलता है। आइए जानते हैं कि यह किन खास फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस

    Afeela 1 में 40 से ज्यादा सेंसर का लगाया गया है, जो इसेएडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) का हिस्सा बनाते हैं। यह आपको सेफ और परेशानी के बिना ड्राइविंग का एक्सपीरिएंस देती है। इसमें Qualcomm Technologies का Snapdragon डिजिटल चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, जो कनेक्टेड कार के फीचर्स को और भी स्मार्ट बनाता है।

    Afeela 1 EV

    2. लंबी रेंज और शानदार परफॉर्मेंस

    सोनी होंडा मोबिलिटी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि Afeela 1 EV एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर तक की रेंज देती है। जिसकी वजह से यह ग्लोबल मार्केट में प्रमुख EV कंपनियों जैसे टेस्ला और रिवियन के साथ मुकाबला करती दिखेगी।

    3. किफायती कीमत

    Afeela 1 की कीमत 89,900 डालर (लगभग 77 लाख रुपये) से शुरू होती है। इसे दो दो ट्रिम्स में लेकर आया गया है, जो ओरिजिन और सिग्नेचर है। इसके सिग्नेचर ट्रिम में 21 इंच के पहिए, रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम, और सेंटर कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके Afeela 1 सिग्नेचर ट्रिम की कीमत 102,900 डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) है।

    Afeela 1 EV

    4. रिसाइकिल चीजों से है बनी

    Afeela 1 के 70 फीसदी पार्ट्स को रिसाइकिल की गई चीजों से बनाया गया है, जो पर्यावरण के सुरक्षा को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, कार के बॉडी के निर्माण में रिसाइकिल की गई मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

    5. स्मार्ट एक्सपीरिएंस

    इसमें 3D मोशन मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है, जो सड़क की सतह पर आरामदायक सवारी और बेहतर हैंडलिंग देती है। इसके अलावा, सोनी की 360 स्पैटियल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो कार के केबिन में शानदार साउंट का एक्सपीरिएंस देता है।

    Afeela 1 EV

    6. सेफ्टी और सेंसर्स

    अफीला 1 में 40 से अधिक सेंसर लगाए गए हैं, जिसमें कैमरे, LiDAR, रडार और अल्ट्रासोनिक सेंसर जैसे फीचर्स शामिल है। ये सेंसर मिलकर ADAS के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करते हैं, जो सेफ और स्मार्ट ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देते हैं।

    यह भी पढ़ें- Skoda Enyaq का कल होगा Global Debut, सोशल मीडिया पर जारी हुआ वीडियो, Auto Expo 2025 में होगी शोकेस