Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda ने अपडेटेड Superb का इंटीरियर किया अनवील, इन बदलावों के साथ 2 नवंबर को होगी पेश

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 04:00 PM (IST)

    स्कोडा सुपर्ब के इंटीरियर का नया स्केच एक बड़े फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक अपडेटेड डैशबोर्ड दिखाता है। इसके अलावा स्कोडा ने एचवीएसी और अन्य फीचर्स के लिए सेंटर कंसोल पर स्मार्ट डायल भी जोड़ा है। Skoda ने Superb का एक नया वीडियो टीजर भी साझा किया है जो आगामी मॉडल की कुछ बाहरी विशेषताओं को दर्शाता है।

    Hero Image
    Skoda Superb के इंटीरियर को अनवील किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। चेक कार निर्माता कंपनी Skoda Auto ने अपनी आगामी प्रीमियम सेडान Superb के इंटीरियर को रिवील कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी सुपर्ब प्रीमियम सेडान को इस सप्ताह के अंत में 2 नवंबर को लॉन्च करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्केच जारी करते हुए स्कोडा ने इसके अपडेटेड इंटीरियर के साथ-साथ बाहरी फीचर्स के बारे में मुख्य डिटेल्स का खुलासा किया है। इसके जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए, नई सुपर्ब के बारे में जान लेते हैं।

    इंटीरियर

    स्कोडा सुपर्ब के इंटीरियर का नया स्केच एक बड़े फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक अपडेटेड डैशबोर्ड दिखाता है। इसके अलावा, स्कोडा ने एचवीएसी और अन्य फीचर्स के लिए सेंटर कंसोल पर 'स्मार्ट डायल' भी जोड़ा है। थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल के साथ आएगा जिसमें ट्रांसमिशन सेलेक्टर स्विच भी शामिल है। इसमें नया 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एडवांस हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है।

    डिजाइन और डायमेंशन

    Skoda ने Superb का एक नया वीडियो टीजर भी साझा किया है, जो आगामी मॉडल की कुछ बाहरी विशेषताओं को दर्शाता है। वीडियो में सुपर्ब के एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स और क्रिस्टलीय एक्सेंट के साथ एलईडी टेललाइट्स का नया सेट दिखाया गया है। चौथी पीढ़ी की सुपर्ब स्कोडा के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर आधारित रहेगी। इसलिए, नई सुपर्ब का डायमेंशन पुराने संस्करण के समान ही रहने की संभावना है। इसके 2,841 मिमी व्हीलबेस के साथ आने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- TVS Ronin Special Edition कितनी खास? जानें कीमत से लेकर इंजन तक की सारी डिटेल्स

    इंजन

    हुड के तहत, नई स्कोडा सुपर्ब को टीएसआई पेट्रोल, टीडीआई डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड इंजन के एक सेट द्वारा संचालित किए जाने की संभावना है। इसका पावर उत्पादन 150 एचपी और 265 एचपी पावर के बीच होने की उम्मीद है। प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण 48V बैटरी के साथ स्कोडा की eTSI तकनीक के साथ आएगा। केवल इलेक्ट्रिक मोड में नई सुपर्ब 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन होगा इतना पावरफुल, कंपनी ने जारी किए आंकड़े