Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Kylaq के लिए अनौपचारिक तौर पर शुरू हुई बुकिंग, कुछ डीलर्स कर रहे बुक, जान लें कैसे हैं फीचर्स

    यूरोपियन वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट में Kylaq को November 2024 में पेश किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसूयवी के लिए कुछ डीलर्स ने अनौपचारिक तौर पर बुकिंग (Skoda Kylaq Bookings) को शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से इसे कब बुक करवाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 26 Nov 2024 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    स्‍कोडा काइलैक एसयूवी के लिए अनौपचारिक तौर पर बुकिंग शुरू हो गई है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में चेक रिपब्लिक वाहन निर्माता Skoda की ओर से Compact SUV सेगमेंट में नई एसयूवी Skoda Kylaq को लॉन्‍च किया गया है। कुछ डीलर्स की ओर से इसके लिए अनौपचारिक तौर पर बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। किस कीमत पर इसे बुक करवाया जा सकता है। कंपनी की ओर से औपचारिक तौर पर कब से इसके लिए बुकिंग शुरू की जाएगी और इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनौपचारिक तौर पर शुरू हुई बुकिंग

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Skoda Kylaq एसयूवी के लिए कुछ डीलर्स ने अनौपचारिक तौर पर बुकिंग (Skoda Kylaq bookings) को लेना भी शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी की ओर से इस एसयूवी के लिए दो दिसंबर 2024 से ही औपचारिक तौर पर बुकिंग शुरू की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Skoda की इस सेडान कार का जल्‍द आ सकता है Facelift वर्जन, कॉस्‍मैटिक बदलाव के साथ मिलेंगे नए फीचर्स

    छह नवंबर को हुई थी लॉन्‍च

    कंपनी की ओर से छह नवंंबर 2024 को ही इस एसयूवी को भारत में लॉन्‍च किया गया था। तब कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की थी। दो दिसंबर को इसकी बुकिंग के साथ ही अन्‍य वेरिएंट्स की जानकारी और कीमतों की घोषणा की जाएगी।

    कंपनी की ओर से क्‍लब की भी घोषणा की गई थी

    स्‍कोडा की ओर से काइलैक को खरीदने से पहले जल्‍दी बुकिंग करवाने के लिए क्‍लब की भी घोषणा की गई थी। जिसकी सदस्‍यता लेने पर बुकिंग करते समय प्राथमिकता दी जाएगी।

    Skoda Kylaq features

    Skoda Kylaq में कंपनी की ओर से इसमें शाइनी ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्‍टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी है सुरक्षित

    Skoda Kylaq SUV में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। एसयूवी में स्‍टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    कितना दमदार इंजन

    स्‍कोडा की ओर से काइलैक एसयूवी में एक लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन दिया है। जिससे इसे 85 किलोवाट की पावर और 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    कंपनी की ओर से अभी Skoda Kylaq के सिर्फ बेस वेरिएंट की कीमत को सार्वजनिक किया गया है। इसे 7.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। इसके अन्‍य वेरिएंट्स की कीमतों की जल्‍द घोषणा दिसंबर में की जाएगी।

    कब शुरू होगी बुकिंग और कब मिलेगी डिलीवरी

    स्‍कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसयूवी के लिए बुकिंग को दो दिसंबर 2024 से शुरू कर दिया जाएगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड शोरूम से इसके लिए बुकिंग करवाई जा सकेगी। इसके अलावा एसयूवी की डिलीवरी को 27 जनवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। एसयूवी को जनवरी में होने वाली Bharat Mobility 2025 में भी शोकेस किया जाएगा।

    किनसे होगा मुकाबला

    Skoda Kylaq को Compact SUV Segment में लाया गया है। इस सेगमेंट में पहले से ही भारत में Maruti Suzuki Breeza, Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Nexon को ऑफर किया जाता है। इन एसयूवी के साथ ही इसका सीधा मुकाबला Renault Kiger और Nissan Magnite के साथ भी होगा।

    यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq Vs Kia Sonet: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी है बेहतर