Skoda Kylaq खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, इंट्रोडक्ट्री कीमत पर खरीदने का है आखिरी मौका नहीं तो बढ़ जाएंगे दाम
चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Skoda Kylaq की कीमतों को जल्द बढ़ाया जा सकता है। निर्माता की ओर से कब से कीमतों को बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। यूरोप की वाहन निर्माता Skoda की ओर से सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही अपनी सब फोर मीटर एसयूवी Skoda Kylaq की कीमतों को बढ़ाया जा सकता है। स्कोडा कब से इस एसयूवी की कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कब से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंगी होगी Skoda Kylaq?
स्कोडा की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली एसयूवी Skoda Kylaq को जल्द ही महंगा किया जा सकता है।
इंट्रोडक्ट्री कीमत पर मिल रही एसयूवी
निर्माता की ओर से अप्रैल में जानकारी दी गई थी कि वह 30 अप्रैल 2025 तक इस एसयूवी को इंट्रोडक्ट्री कीमत पर ही ऑफर करेगी। जिसके बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि वह आगे भी इसी कीमत पर एसयूवी को ऑफर करेगी या फिर कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी।
कैसे हैं फीचर्स
Skoda Kylaq एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। इसमें शाइनी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
कंपनी की ओर से एसयूवी को कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कितनी है कीमत
Skoda Kylaq एसयूवी को भारत में 7.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये रखी (Skoda Kushaq price in India) गई है। इसके लिए बुकिंग भी दो दिसंबर से शुरू कर दिया गया था और अब इसकी डिलीवरी को 27 जनवरी 2025 से शुरू किया गया है।
किनसे है मुकाबला
स्कोडा की ओर से काइलैक एसयूवी को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी का बाजार में सीधा मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Kia Sonet, Kia Syros, Hyundai Venue जैसी एसयूवी के साथ होता है। इसके अलावा जल्द ही इसे Kia Syros से भी चुनौती मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।