Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Kylaq Base vs Top Variant: डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स के मामले में कितना अंतर

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 07:00 PM (IST)

    Skoda Kylaq को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसे चार वेरिएंट Classic Signature Signature Plus और Prestige में लाया गया है। इसकी भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख से लेकर 14.40 लाख रुपये तक है। हम यहां पर आपको इसके बेस मॉडल और टॉप मॉडल में क्या-क्या अंतर है और कौन-सा वेरिएंट आपके लिए बेहतर हो सकता है इसके बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    Skoda Kylaq Base vs Top Variant में से कौन बेहतर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्कोडा ने हाल ही में अपनी नई Skoda Kylaq SUV को लॉन्च किया है। इसकी भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख से लेकर 14.40 लाख रुपये तक है। इसे चार वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो Classic, Signature, Signature Plus और Prestige है। हम यहां पर आपको इसके बेस वेरिएंट Classic और टॉप वेरिएंट Prestige में क्या अंतर है और कौन-सा वेरिएंट आपके लिए बेहतर हो सकता है, इसके बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. डिजाइन

    1. फ्रंट: Classic में पिक्सेलेटेड LED DRLs और मल्टी-रिफ्लेक्टर LED हेडलाइट्स को दिया गया है। वहीं, Prestige  DRLs का डिजाइन अलग दिया गया है और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स को शामिल किया गया है। दोनों के फ्रंट में LED हेडलाइट्स, LED DRLs, और स्कोडा की बटरफ्लाई ग्रिल दी गई है और दोनों के डिजाइन में हल्का अंतर है। प्रेस्टीज वेरिएंट को बेहतर और प्रीमियम लुक दिया गया है।
    2. साइड प्रोफाइल: Classic में कवर के साथ 16-इंच के ब्लैक स्टील व्हील्स दिया गया है, जबकि Prestige में 17 इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स, डोर हैंडल पर क्रोम एलिमेंट और शार्क-फिन एंटीना दिया गया है।दोनों वेरिएंट के साइड प्रोफाइल में काफी अंतर देखने के लिए मिलता है। दोनों ही वेरिएंट में रियर व्यू मिरर (ORVMs), रूफ रेल्स और बॉडी क्लैडिंग पर लगे टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं, लेकिन बेस वेरिएंट में डोर हैंडल पर क्रोम एलिमेंट और शार्क-फिन एंटीना नहीं दिया गया है। वहीं, टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील भी काफी शानदार दिए गए हैं।
    3. रियर: Classic में LED टेल लाइट्स और ब्लैक बम्पर दिया गया है, जबकि Prestige में भी LED टेल लाइट्स और ब्लैक बम्पर मिलते हैं। साथ ही रियर वाइपर और वॉशर दिया गया है और टेल लाइट को जोड़ने के लिए ब्लैक स्ट्रिप भी दी गई है। इसके अलावा रियर बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है। क्लासिक वेरिएंट के मुकाबले प्रेस्टीज वेरिएंट के रियर डिजाइन को काफी प्रीमियम लुक दिया गया है, जिसकी वजह से आपको क्लासिक वेरिएंट कुछ फीकी लग सकती है।

    2. इंटीरियर्स और फीचर्स

    Skoda Kylaq के दोनों वेरिएंट के केबिन का लेआउट एक जैसा ही है, जिसमें लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और AC वेंट्स पर क्रोम सराउंड दिया गया है। बेस मॉडल में टचस्क्रीन नहीं मिलती है, जबकि टॉप मॉडल में 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है। वहीं, जहां बेस में एनालॉग डायल और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जबकि टॉम मॉडल में पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। प्रेस्टीज वेरिएंट में टच-इनेबल ऑटो AC पैनल और लेदरिट सीट अपहोल्स्ट्री दी जा रही है, जबकि क्लासिक वेरिएंट में मैन्युअल AC और सेमी-लेदर सीट्स दी गई है।

    3. सेफ्टी फीचर्स

    क्लासिक वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है, जबकि प्रेस्टीज वेरिएंट में एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स के रूप में रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी दिया गया है, जो क्लासिक में नहीं मिलते हैं। इसके अलावा, प्रेस्टीज वेरिएंट में ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और सिंगल-पेन सनरूफ।

    4. इंजन

    Skoda Kylaq के सभी वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इसका इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वेरिएंट में इंजन तो समान ही मिलता है, लेकिन ट्रांसमिशन में अंतर है। क्लासिक वेरिएंट को केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन में लाया गया है, जबकि प्रेस्टीज वेरिएंट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ-साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन में भी पेश किया जाता है।

    5. कीमत

    क्लासिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है, जबकि प्रेस्टीज वेरिएंट की 13.35 लाख से 14.40 लाख की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

    यह भी पढ़ें- BYD Atto 3 vs MG ZS EV: फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के मामले में कौन बेहतर