Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD Atto 3 vs MG ZS EV: फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के मामले में कौन बेहतर

    BYD Atto 3 vs MG ZS EV हम यहां पर आपको MG ZS EV और BYD Atto 3 का दोनों की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि दोनों दोनों कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs (2025 BYD Atto 3 vs MG ZS EV) में से कौन डाइमेंशन फीचर्स ड्राइविंग रेंज और कीमत के मामले में कौन बेहतर है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 16 Mar 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    2025 BYD Atto 3 vs MG ZS EV

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs में कई ऑटोमेकर अपनी गाड़ियां पेश करती है। इसमें MG ZS EV और BYD Atto 3 भी आती है। वहीं, हाल में Atto 3 को कई अपडेट्स भी मिले हैं, जिसकी वजह से इसकी ZS EV के साथ उसकी प्रतिद्वंद्विता फिर से बढ़ गई है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs (2025 BYD Atto 3 vs MG ZS EV) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि डाइमेंशन, फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के मामले में कौन बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. डाइमेंशन (Dimensions)

    पैरामीटर

    BYD Atto 3

    MG ZS EV

    लंबाई

    4455 mm (+132 mm)

    4323 mm 

    चौड़ाई

    1875 mm (+66 mm)

    1809 mm

    ऊंचाई

    1615 mm (-34 mm)

    1649 mm

    व्हीलबेस

    2720 mm (+135 mm)

    2585 mm 

    अपडेटेड BYD Atto 3, MG ZS EV से बड़ी है। इसका व्हीलबेस 135mm लंबा है, जिसकी वजह से इसमें ज्यादा जगह मिलता है। इसके अलावा, चौड़ाई ज्यादा होने पर तेज गति में इसकी स्थिरता भी बेहतर बनी रहती है। हालांकि, ZS EV, Atto 3 से 35 mm ज्यादा ऊंची है।

    2. फीचर्स (Features)

    उपकरण

    BYD Atto 3

    MG ZS EV

    DRLs के साथ LED हेडलैंप्स

    हां

    हां

    व्हील साइज

    18-इंच अलॉय व्हील 

    17-इंच अलॉय व्हील

    इंफोटेनमेंट

    12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    हां, 5-इंच

    हां, 7-इंच

    एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    हां

    हां

    पॉवर्ड फ्रंट सीट पंक्ति

    हां

    हां, केवल ड्राइवर के लिए

    सीट वेंटिलेशन

    हां

    नहीं

    सनरूफ

    हां, पैनोरमिक

    हां, पैनोरमिक

    ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल 

    हां

    हां

    वायरलेस फ़ोन चार्जिंग 

    हां

    हां

    साउंड सिस्टम

    8-स्पीकर Dirac HD साउंड सिस्टम

    6-पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम

    ऐंबीएंट लाइटिंग

    हां

    नहीं

    कनेक्टेड कार तकनीक

    हां

    हां

    NFC--आधारित डिजिटल कार्ड चाबी

    हां

    हां, स्मार्टफोन में एकीकृत

    एयरबैग्स

    7

    6

    ADAS फीचर्स

    हां

    हां

    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    हां

    हां

    360 डिग्री कैमरा

    हां, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर के साथ

    हां

    दोनों ही कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs कई प्रीमियम और एडवांस फीचर्स के साथ आती है, लेकिन BYD Atto 3 में ZS EV से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। Atto 3 में बड़ा अलॉय व्हील्स, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और बेहतर साउंड सिस्टम दिया गया है। वहीं, इसमें एक एक्स्ट्रा एयरबैग भी मिलता है। हालांकि, दोनों SUVs में लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    3. ड्राइविंग रेंज और बैटरी (Driving Range and Battery)

    पैरामीटर

    BYD Atto 3

    MG ZS EV

    बैटरी पैक

    50 kWh

    60 kWh

    50.3 kWh

    पावर

    204 PS 

    204 PS

    177 PS

    टॉर्क

    310 Nm

    310 Nm

    280 Nm

    ड्राइविंग रेंज

    468 km

    521 km

    461 km

    BYD Atto 3 को दो बैटरी पैक 50 kWh और 60 kWh के साथ पेश किया जाता है। हालांकि, पहला बैटरी पैक ZS EV के 50.3 kWh बैटरी पैक समान है, जो बेहतर पावर आउटपुट और ज्यादा रेंज देने का दावा कंपनी करती है। इसके अलावा, दोनों कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs (2025 BYD Atto 3 vs MG ZS EV) में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs (2025 BYD Atto 3 vs MG ZS EV) का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से इसे एक घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।  

    4. कीमत (Price)

     

    BYD Atto 3

    MG ZS EV

    कीमत (एक्स-शोरूम)

    24.99 लाख से लेकर 33.99 लाख रुपये तक

    BaaS: 14 लाख रुपये से 20.75 लाख रुपये + बैटरी किराये की सेवा के लिए 4.5 रुपये प्रति किमी

    स्टैंडर्ड कीमत: 26.84 लाख रुपये तक (टॉप-स्पेक) 

    MG ZS EV, BYD Atto 3 को करीब 11 लाख रुपये से कम कीमत में पेश करती है। वहीं, MG के बैटरी-एज-ए-सर्विस प्रोग्राम के तहत भी पेश किया जाता है। इसके तहत आपको पूरी गाड़ी का भुगतान नहीं करना पड़ता है, बल्कि बैटरी के लिए प्रति किलोमीटर 4.5 रुपये का किराया लिया जाता है। वहीं, अगर आप पूरी गाड़ी की भी कीमत देते हैं, तो  ZS EV और Atto 3 के बीच कीमत का अंतर लगभग 7 लाख रुपये का रहता है। इन दोनों का भारतीय बाजार में Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV और Mahindra BE 6 से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Kia Syros Vs Mahindra XUV 3XO: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से कौन सी एसयूवी रहेगी बेहतर, पढ़ें खबर